ककरैत मार्ग पर ग्राम अदसड़ गेट के पास से सुनील पासवान पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम नुवांव थाना दुर्गावती बिहार को 37 पैकेट ब्लू लाईम देशी शराब के साथ पकड़ा गया |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कन्दवा दयाराम गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना कन्दवा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 06.01.2025 को समय लगभग 16.35 बजे तलाशपुर अभईपुर नहर के पास से अभियुक्त पंकज खरवार पुत्र राजेन्द्र खरवार निवासी ग्राम नुकंब पट्टी थाना दुर्गावती जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र 24 वर्ष को 40 पैकेट ब्लू लाईम देशी शराब (प्रति पैकेट 200 मिली कुल 8 लीटर) के साथ उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह का0 अक्षय प्रसाद द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा समय 19.30 बजे अदसड़ ककरैत मार्ग पर ग्राम अदसड़ गेट के पास से अभियुक्त सुनील पासवान पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम नुवांव थाना दुर्गावती जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र 31 वर्ष को 37 पैकेट ब्लू लाईम देशी शराब (प्रति पैकेट 200 मिली कुल 7.4 लीटर) के साथ उ0नि0 विनोद सिंह मय हमराह हे0का0 सुमित कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0-03/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0-04/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत मुकदमा का विवरण –
मु0अ0सं0-03/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कन्दवा बनाम पंकज खरवार पुत्र राजेन्द्र खरवार निवासी ग्राम नुकंब पट्टी थाना दुर्गावती जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र 24 वर्ष
मु0अ0सं0-04/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कन्दवा बनाम सुनील पासवान पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम नुवांव थाना दुर्गावती जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र 31 वर्ष
बरामदगीः-
40 पैकेट ब्लू लाईम देशी शराब (प्रति पैकेट 200 मिली कुल 8 लीटर)
37 पैकेट ब्लू लाईम देशी शराब (प्रति पैकेट 200 मिली कुल 7.4 लीटर)
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
पंकज खरवार पुत्र राजेन्द्र खरवार निवासी ग्राम नुकंब पट्टी थाना दुर्गावती जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र 24।
सुनील पासवान पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम नुवांव थाना दुर्गावती जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र 31 वर्ष।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
1.उ0नि0 राजेश कुमार थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 विनोद सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
3.हे0का0 सुमित कुमार थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
4.का0 अक्षय प्रसाद थाना कन्दवा जनपद चन्दौलीशामिल रहे |