सुभासपा प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने शहीद हवलदार जगपति राम के 25 वें शहादत दिवस पर किया नमन

सुभासपा प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने शहीद हवलदार जगपति राम के 25 वें शहादत दिवस पर किया नमन

अमर शहीद हवलदार जगपति राम के 25 वें शहादत दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ0 अरविंद राजभर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव (सुभासपा),ने कहा की ऐसे वीर शहीदों को मै नमन करता हूँ।

सुभासपा प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने शहीद हवलदार जगपति राम के 25 वें शहादत दिवस

गाजीपुर / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट |  जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बादयाल में अमर शहीद हवलदार जगपति राम के 25 वें शहादत दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ0 अरविंद राजभर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव (सुभासपा),ने कहा की ऐसे वीर शहीदों को मै नमन करता हूँ। जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दिया।मेरा प्रोग्राम नोएडा में पहले से तय था।लेकिन क्षेत्रीय विधायक बेदी राम ने मुझसे आग्रह किया।मैने सारे कार्यक्रम को स्थगित कर वीरों की धरती गाज़ीपुर के शादियाबाद के कार्यक्रम में खुशी खुशी आने के लिए हामी भरी।

 विशिष्ट अतिथि विधायक जखनियां बेदी राम ने कहा की उनके स्मारक पर 70 फीट की लाइट और एक गेट की घोषणा करता हूँ ।उन्होंने कहा जगपति राम नाम के तो हजारों लोग फौज में रहते है मगर शहीद सबकी किस्मत नहीं होती, जो देश के लिए जान कुर्बान कर दे।

सुभासपा प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने शहीद हवलदार जगपति राम के 25 वें शहादत दिवस

राष्ट्रपति पुलिस पदक से पुरस्कृत अमर शहीद हवलदार जगपति राम की 25 वाँ शहादत दिवस 16 जनवरी दिन गुरुवार मनाया गया।श्रीनगर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ देश की रक्षा करते हुए 6 आतंकवादियों को ढेर करते हुए।16 जनवरी 2001 को शहीद हो गए थे। जिस पर उनकी वीरता के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी पुरस्कृत किया गया। अमर शहीद हवलदार जगपति राम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला गाज़ीपुर के थाना शादियाबाद अंतर्गत कस्बादयालपुर के रहने वाले थे। वैसे तो जनपद गाजीपुर को शहीदी धरती से भी जाना जाता हैं |

इस मौके पर,अविनाश भूषण (सहा. कमांडेंट CRPF ग्रुप केंद्र चंदौली)  वीरेंद्र कुमार ( सा.कमांडेंट CRPF 95 वी वाहिनी वाराणसी) अनुष्का नेत्र क्लिनिक शादियाबाद के मैनेजर पिंटू यादव,कस्बा दयालपुर ग्राम प्रधान रियाज अहमद गुड्डू,रितेश कुमार ग्राम प्रधान छपरी नेता (सुभासपा) पंकज दुबे,धर्मदेव यादव पूर्व प्रमुख सादात, हेमवंत कुमार खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी,आफताब अंसारी अपोलो,इत्यादि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।वही जगपति राम के पुत्र बंटी कुमार ने सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |