चन्दौली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की हुण्डई वरना कार से एक व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब बिहार लेकर जा रहा है।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / दिवाकर राय ब्यूरो चीफ चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चन्दौली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की हुण्डई वरना कार से एक व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब बिहार लेकर जा रहा है।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बडे साहब का ढाबा डायवर्जन लेन पर चेकिंग के दौरान उक्त वाहन भी बडे साहब के डायवर्जन लेन में घुस गयी तथा जाम की स्थिति होने के कारण उक्त वाहन रुक गयी गाडी का नम्बर प्लेट चेक किया गया तो आगे व पीछे HSHP लगी है।
जबकी गाड़ी का नम्बर UP17F1000 है। वाहन चालक की पहचान धनजीपाल पुत्र रामदयाल पाल निवासी ग्राम तेकारी थाना करगहर जिला रोहतास वर्तमान पता ग्राम महदीगंज थाना मुहफसील सासाराम जिला रोहतास बिहार के रुप में हुई।
उक्त वाहन की चेकिंग के दौरान पीछे कि डिग्गी में कुल 07 पेटी रायल स्टाग, प्रत्येक पेटी में कुल 12-12 सीसी 750 ML कुल मात्रा 63 लीटर तथा 2 पेटी ओल्ड मोंक एक पेटी में कुल 24 बोतल प्रत्येक बोतल 375 ML कुल 48 सीसी कुल 18 लीटर अवैध अग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना चन्दौली पर मु.अ.स. 05/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना व जिला चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ अभियुक्त-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मै उ0प्र0 में अलग-अलग स्थानो से शराब खरीद कर प्रतिबंद्धित राज्य बिहार मे उचे दामो में बेचता हूँ जिसमे मुझे ठीक ठाक फायदा हो जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. धनजीपाल पुत्र रामदयाल पाल निवासी ग्राम तेकारी थाना करगहर जिला रोहतास
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 05/25 धारा 60/63 आ0अधि0 थाना व जिला चन्दौली
2. मु0अ0सं0 160/24 धारा 60 आ0अधि0 थाना व जिला चन्दौली
3. मु0अ0सं0 299/24 धारा 60 आ0अधि0 थाना व जिला चन्दौली
विवरण बरामदगी-
1. 7 पेटी रायल स्टाग, प्रत्येक पेटी में कुल 12-12 सीसी 750 ML कुल मात्रा 63 लीटर
2. 2 पेटी ओल्ड मग एक पेटी में कुल 24 बोतल प्रत्येक बोतल 375 ML कुल 48 सीसी कुल 18 लीटर अवैध
3. हुण्डई वरना कार वाहन संख्या UP17F1000
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
1.प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2.उ.नि. रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी थाना व जिला चन्दौली
3.का0 नीलकमल यादव शामिल रहे |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .