आईपीएफ कार्यालय चंदौली के सचिव व पार्टी के लिए समर्पित कैडर सुरेश चंद के कुल्हे का आपरेशन की खबर पाते ही आईपीएफ नेता अजय राय हॉस्पिटल पहुंचे.
Purvanchal News Print / चंदौली : आईपीएफ कार्यालय 40 फीट मुगलसराय ,चंदौली के सचिव व पार्टी के लिए समर्पित कैडर सुरेश चंद के कुल्हे का आपरेशन की खबर पते ही उन्हें देखने के लिए आईपीएफ नेता अजय राय हॉस्पिटल पहुंचे |
आईपीएफ के संस्थापक अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने उनका आपरेशन करवाया है साथ ही मेजर आपरेशन कराने और कुल्हा प्रत्यारोपण में धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित कई सहयोगी साथियों ने मदद की है | शुभ चिंतकों ने उन्हें जल्द ठीक होने के लिए एक युनिट खुन भी दिया |
पूरे आपरेशन कराने व हर व्यवस्था में जिम्मेदारी के साथ कई साथी अपनी जवाबदेही निभा रहे हैं ! पुराने समय में आंदोलन के साथी रहे तिलकधारी बिन्द आज भी सहयोगी की भूमिका में साथ खड़े हैं | श्री सुरेश चंद का नारायणी अस्पताल में बेहतर आपरेशन किया गया और अभी इलाज चल भी रहा है |
अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि सुरेश जी पार्टी के लिए समर्पित, त्यागी , मेहनती हैं और आपरेशन करने के बाद हमने जाना की ये बहुत साहसी भी हैं. इतना मेजर आपरेशन हुआ लेकिन सुन्न करने की न्यूनतम दवा के असर के बाद भी दर्द सहने की असीम ताकत दिखी |