कंपटीशन कोचिंग से लौट रही छात्रा को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / उन्नाव, रोहित कुमार कनौजिया के साथ अपराध संवाददाता अजीत सिंह की रिपोर्ट :-
कंपटीशन कोचिंग से लौट रही छात्रा को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में कराया गया भर्ती जहां से किया गया लखनऊ रेफर जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरास थाना क्षेत्र के गहाखेड़ा मजरे मिर्जापुर अजगांव निवासी शैलेंद्र कुमार यादव की 12 वर्षी पुत्री आयुषी यादव जो कस्बा औरास के एम आई आर के पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा है वही भीषण ठंड पड़ने के कारण विद्यालय में शीतकालीन छुट्टियां चल रही थी |
बदहाल सड़क अधिकारी उदासीन1 . खराब सड़कों की वजह से आए दिन हो रहे हादसे2 कुछ दिनों पूर्व भी औरास सेवा हॉस्पिटल के सामने खराब सड़क की वजह से बस अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई थीजिसमे सभी सवारियां सही सलामत बची थी3.. आखिर क्यों नहीं विभाग जागता कुंभकर्णी नींद क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही सुध लेगा लोक निर्माण विभाग4 . सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश सिर्फ हवा हवाई साबित होते है5 . कुछ महीनो पूर्व सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इस गड्ढों भरी सड़क से औरास से संडीला जाना तो मुनासिब समझा था लेकिन वापस आना नहीं
घायल छात्रा आयुषी संडीला रोड स्थित एकलव्य नवोदय कोचिंग इंस्टीट्यूट में कंपटीशन की तैयारी कर रही थी जहां से शाम लगभग 4:30 बजे साइकिल से लौटते वक्त सड़क में बड़े बड़े गड्ढों को बचाने में यादव किराना स्टोर के सामने संडीला की तरफ से आ रहे महिंद्रा ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बच्ची के जोरदार टक्कर मार दी |
घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने घायल बच्ची को तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आरुषि को लखनऊ रेफर कर दिया गया है खबर लिखे जाने तक उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी।