जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में जिन काश्तकार/भवन स्वामी का जमीन या मकान प्रभावित हो रहे है उनको पहले नोटिस दे |
![]() |
पड़ाव-रामनगर सड़क निर्माण, पहले नोटिस फिर कार्रवाई करे पीडब्लूडी : डीएम |
पड़ाव-रामनगर सड़क निर्माण में उत्पन्न समस्याओं का नियमानुसार समाधान करने के निर्देश
प्रभावित लोगों को सरकार के गाइड लाइन के अनुसार अंश निर्धारण कर उचित मूल्य दिया जाय
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में पड़ाव रामनगर सड़क निर्माण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में जिन काश्तकार/भवन स्वामी का जमीन या मकान प्रभावित हो रहे है उनको पहले नोटिस दे फिर आगे की नियमानुसार प्रक्रिया सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारी को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित सड़क चौड़ीकरण में जिन काश्तकार की जमीन या मकान आ रहा है उन व्यक्तियों से वार्ता करते हुये कहा कि जिनकी निजी जमीन प्रभावित हो रही है या निजी जमीन पर भवनों का निर्माण है उनके जमीन के साथ भवन का भी अंश निर्धारण कर उचित मूल्य दिया जाएगा साथ ही अगर किसी के द्वारा सरकारी जमीन, बंजर या गांव समाज की जमीन पर निर्माण होगा उनको सिर्फ भवन का मुआवजा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बैठक के अन्त में उपस्थित नागरिकों को भरोसा दिलाते हुये कहा कि सड़क चौड़ीकरण में जिनकी जमीन/घर आ रहा है उन व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा सारे कार्य नियमानुसार किए जाएंगे। जिसपर उपस्थित नागरिकों ने फैसले का तालियों से स्वागत किया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि०रा० सुरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .