सड़क दुर्घटना में घायल सब स्टेशन आपरेटर विद्युत की नहीं सुधारी हालत, अभी भी बेहोश

सड़क दुर्घटना में घायल सब स्टेशन आपरेटर विद्युत की नहीं सुधारी हालत, अभी भी बेहोश

आयुष कुमार एक सड़क दुर्घटना में 24 जनवरी को मैजिक से मोटर साईकिल से सीधी टककर में बुरी तरह घायल हो गए थे। 
 
सड़क दुर्घटना में घायल सब स्टेशन आपरेटर विद्युत की नहीं सुधारी हालत, अभी भी बेहोश


केयर हॉस्पिटल सुन्दरपुर वाराणसी में चल रहा  सब स्टेशन आपरेटर आयुष कुमार का इलाज 

केयर सेंटर हॉस्पिटल के आईसीयू में है बेहोशी की हालत में भर्ती 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली | जनपद के विद्युत उपकेंद्र कमालपुर पर कार्यरत सब स्टेशन आपरेटर (टेक्निशियन ग्रेड 2)आयुष कुमार एक सड़क दुर्घटना में 24 जनवरी को मैजिक से मोटर साईकिल से सीधी टककर में बुरी तरह घायल हो गया था जो अभी भी बेहोशी की हालत में वाराणसी के केयर हॉस्पिटल सुंदर पुर में प्राइवेट चिकित्सक की देख रेख में जीवन मृत्यु से जूझ रहा है |




प्राप्त जानकारी अनुसार वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदी गंज निवासी आयुष कुमार उम्र 26वर्ष 2019से चंदौली जनपद के कमालपुर विद्युत उपकेंद्र पर सब स्टेशन आपरेटर (टेक्निसीयन ग्रेड 2)के पद पर कार्यरत है |

 24जनवरी 2025को अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर मेंहदी गंज अपनी मोटर साईकिल से अपने साइड से लौट रहा था कि ताराजीवन पुर के निकट ककरैल अंडरपास के पास गलत दिशा को आ रही मैजिक वाहन जो खाली थी साढ़े ग्यारह बजे दिन में मोटर साईकिल में जोरदार सामने से टक्कर मार दी जिससे मोटर साईकिल क्षतिग्रस्त हो गयी और विद्युत कर्मी का बायां हाथ पैर टूट गया और सर में अत्यधिक चोट होने से मौके पर बेहोश होगया जिसपर आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मैजिकनंबरयू पी 67टी 8420को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी|


विद्युत कर्मी के सहकर्मीघायल विद्युत् कर्मी को एम्बुलेंस से वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गये |मैजिक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया |विद्युत कर्मी आयुष कुमार हेलमेट लगाए हुवे था जिससे उसकी जान बच गयी |ग्रामीणों ने घायल विद्युत कृर्मी के मोबाइल से उसके घर और विद्युत विभाग के उच्चधिकारियों को घटना की सुचना दी सूचना पर उसकेअन्य सहकर्मी और उपखण्ड अधिकारी कमालपुर डी के पाण्डेय, अवर अभियंता विद्युत कमालपुर डाल चंद भी तत्काल केयर सेंटरउसे देखने पहुंच गये |ट्रामा सेंटर में आई सी यू ब्यवस्था खाली न होने से विद्युत कर्मी के परिजन उसे घायल अवस्था में वाराणसी में सुंदर पुर स्थित केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराये जहाँ उसका इलाज चल रहा है आज एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी होश नहीं आया है |जहाँ वह जीवन मृत्यु से जूझ रहा है |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |