इनायतपुर माइनर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही से नहर का तटबंध आए दिन टूटता है। जिससे किसानों की फसल जल मग्न हो जाती है।
दर्जनों एकड़ गेहूं की फ़सल हुई जल मग्न
किसानों की गाढी कमाई हो गयी बर्बाद
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
जनपद में इनायतपुर माइनर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही से नहर का तटबंध आए दिन टूटता है। जिससे किसानों की फसल जल मग्न हो जाती है। किसानों की गाढ़ी कमाई विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही की भेंट चढ़ जाती है।
धानापुर रजवाहे से निकली इनायतपुर माइनर के टेल पर बसे गांवों की सिंचाई के समय पानी नहीं मिल पाता है वहीं जब जरूरत नहीं रहती तो माइनर में पानी छोड़ दिया जाता है।
शुक्रवार के अल सुबह इनायतपुर पूर्वी छोर पर नहर का तटबंध टूट गया जिससे किसानों की दर्जनों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई।ग्रामीणों का आरोप है कि नहर की सिल्ट सफ़ाई जो जेसीबी से हो रहा था। कहीं कहीं अधिक खुदाई हो जाने और तटबंध के कमजोर होने के कारण पानी का दबाव नहीं खेल पाने के कारण अक्सर तटबंध टूट जाता है। जिससे किसानों का काफी नुकसान होता है।
तटबंध टूटने से किसानों का पन्द्रह एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई।किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा नहर की पूरी सफाई न करवा कर मेड़ों को बिना दुरुस्त कराए नहर में पानी छोड़ दिए जाने से नहर का तटबंध टूट गया जिससे फसल बर्बाद हो गई किसानों का आरोप है कि नहर जहां खाल है वहीं जेसीबी से खुदाई करके और खाल कर दिया जाता है |
वही इनायतपुर सरहद के बाद बभनियाव गांव व गांव से आगे नहर नाली के रूप में हो गई है सिंचाई विभाग के कर्मचारी उधर खुदवाना व तटबंध का कार्य नहीं कराते जिससे पानी की बढ़ते दबाव के कारण इनायतपुर,नौरंगाबाद,कादिराबाद आदि गांवों के सामने तटबंध टूट जाता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .