महिला थाना/परिवार परामर्श केंद्र द्वारा लगातार बिछड़े दम्पतियों को एक दूसरे से मिलवाकर परिवार में खुशियां लौटाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
🔹 महिला पुलिस थाना/परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयासों से 03 अलग हुए जोड़े पुनः एक साथ रहने को राजी हो गए
पूर्वांचल समाचार प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश के अनुपालन में महिला थाना/परिवार परामर्श केंद्र द्वारा लगातार बिछड़े दम्पतियों को एक दूसरे से मिलवाकर परिवार में खुशियां लौटाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। दिनांक 11.01.2025 को इनमें से 03 परिवारों द्वारा पति एवं रिश्तेदारों के विरुद्ध पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में की गई | प्रार्थना के सम्बन्ध में दोनों पक्षों को महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र को सूचना/मोबाइल फोन एवं कॉल के माध्यम से अवगत कराया गया तथा कानून के मूल्यों एवं महत्व के बारे में बताया गया। परिवार को समझाया गया।
दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से और बिना किसी दबाव के अपनी पिछली घटनाओं/गलतियों को स्वीकार कर लिया और एक-दूसरे का सम्मान करते हुए पुनः पति-पत्नी के रूप में रहने पर सहमत हो गए। महिला थाना/परिवार परामर्श केंद्र ने दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को सुलझाया, टूटते रिश्ते को बचाया तथा पति/पत्नी को उनके परिवार के साथ खुश भेजा।