धानापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष बने दिनेश रस्तोगी व महामंत्री धनंजय रस्तोगी को बनाया गया

धानापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष बने दिनेश रस्तोगी व महामंत्री धनंजय रस्तोगी को बनाया गया

धानापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष को चुनने के लिए एक हफ्ते से तैयारी चल रही थी। जिसका चुनाव शनिवार को हनुमान मंदिर प्रांगण वोटिंग करके सम्पन्न किय गया। 

धानापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष बने दिनेश रस्तोगी व महामंत्री धनंजय रस्तोगी को बनाया गया

एक हफ्ते से चल रही थी तैयारी 
धानापुर के हनुमान मंदिर प्रांगण में वोटिंग बाद गणना की गयी 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जनपद के धानापुर बाजार मे व्यापार मंडल अध्यक्ष को चुनने के लिए एक हफ्ते से तैयारी चल रही थी। जिसका चुनाव शनिवार को हनुमान मंदिर प्रांगण वोटिंग करके सम्पन्न किय गया। चुनाव का नतीजा भी शाम को बता दिया गया। जिसमे धानापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुनाव मे दिनेश रस्तोगी को 461 मत और सत्यप्रकाश वर्मा को 344 वोट मिला जिसके बाद जिला अध्यक्ष ने दिनेश रस्तोगी को 117 से विजयी घोषित कर दिया। और वही उसी दिन महामंत्री का भी चुनाव हुआ जिसमे धनंजय रस्तोगी को 420 और अशोक कुमार गुप्ता को 386 वोट पड़ा जिसके बाद धनंजय रस्तोगी को भी जिला अध्यक्ष ने विजयी घोषित कर दिया। वोट के लिए व्यापारीगण काफी उत्साह मे दिखे। शांतिपूर्ण रूप से चुनाव का समापन किया गया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |