तहसीलदार सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा की देखरेख में अग्नि शमन केंद्र रैथा का सीमांकन राजस्व टीम द्वारा चिन्हित कर दिया गया | जिससे बाउंड्री बाल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया |
क्षेत्राधिकारी सकलडीहारघुराज, तहसीलदार सकलडीहा अजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव की देखरेख में राजस्व टीम ने की जमीन की मापी
बाउंड्री बाल के निर्माण का हो गया रास्ता साफ
बाउंड्री बाल के समय बवाल के डर से रैथा में डेढ़ दर्जन PAC बल रही तैनात
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद के धीना थाना अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत रैथा में धीना थाना के नाम चयनित भूमि में अग्निशमन केंद्र जो निर्माणाधीन है उसकी बाउंड्रीबाल के निर्माण में आ रही परेशानी को देखते हुवे मंगलवार को तहसीलदार सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा की देखरेख में अग्नि शमन केंद्र रैथा का सीमांकन राजस्व टीम द्वारा चिन्हित कर दिया गया |जिससे बाउंड्री बाल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया |
प्राप्त विवरण अनुसार धीना थाना क्षेत्र के रैथा ग्राम सभा में ज़ब वाराणसी जनपद हुवा करता था उस समय धीना थाना धीना बाजार के एक हनुमान मंदिर के धर्मशाला में चलाया जा रहा था |धीना थाना भवन का स्थायी निर्माण जगह की अनूप लब्धता में नहीं हो पा रहा था |उसी समय वाराणसी के जिलाधिकारी सौरभ कुमार ने रैथा ग्राम सभा में खाली पड़ी ग्राम समाज की दो एकड़ सात डिसमिल भूमि को धीना थाने के नामस्वीकृति प्रदान कर धीना थाने के नाम अंकित कर दिया गया |
धीना थाने के दो बैरेक बनाकर धीना थाना का कार्य शुरू कर दिया गया |कुछ दिन थाना चलने के बाद कुछ तकनीकी परेशानियों को देखते हुवे पुनः धीना थाना धीना बाजार के हनुमान मंदिर में चला गया समय बीता और धीना बाजार के पास ही धीना थाना के नाम अंकित जमीन में न्यू बिल्डिंग बनाकर धीना थाना वर्तमान समय में चल रहा है |
यह रैथा गाँव में जमीन खाली पड़ी थी जिसके उपभोग हेतु पूर्व ग्राम प्रधान शायरा ने जिलाधिकारी चंदौली को लिखित प्रार्थना पत्र देकर धीना थाने के नाम अंकित जमीन को क्रीड़ा स्थल हेतु स्वीकृति प्रदान करने और ग्राम सभा डैना में धीना थाने के बगल में धीना राजवाहाके दक्षिण और रेलवे लाइन के उत्तर दो बीघा जमीन में अग्नि शमन केंद्र के निर्माणकी मांग कर रैथा ग्राम में धीना थाना के नामजमीन को क्रीड़ा स्थलके नाम स्वीकृति प्रदान कर नाम अंकित करने हेतुमांग किया गया था |
भूमि को लेकर बवाल के दर अग्निशमन केंद्र के बाउंड्री बाल निर्माण में सहयोग सुरक्षा की दृष्टि से डेढ़ दर्जन पी ए सी बल बुधवार को पहुंच गयी |प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश कुमार यादव ने बताया कि अग्नि शमन केंद्र के बाउंड्री बाल के निर्माण में कुछेक लोगों द्वारा ब्यवधान उतपन्न किये जाने की सुचना मिली थी क्योंकि इस अग्नि शमन केंद्र के बाउंड्री बाल के निर्माण हेतु मंगलवार को चौथी बार सीमांकन किया गया |इसी के मुद्देनजर शांति ब्यवस्था बनी रहे इस लिए डेढ़ दर्जन पी ए सी बल अग्नि शमन केंद्र रैथा पर भेजना पड़ा |
परन्तु गाँव के लोगों द्वारा पूर्वसपा विधायक मनोज सिँह डब्लू से कहकर अग्निशमन केंद्र बनाने की मांग की गयी जिसे विधायक जी ने अग्नि शमन केंद्र की स्वीकृति प्रदान कर निर्माण हेतु धन भी अवमुक्त करा दिया गया उस वक़्त राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार थी |जिसपर अग्नि शमन केंद्र की विशाल इमारत बनकर अग्नि शमन केंद्र का उद्घाटन सैयदराजा विधायक सुशील सिँह सहित जिले के पूर्व अधिकारियों द्वारा कर दिया गया जो वर्तमान में संचालित है |
बाउंड्रीबाल निर्माण में आ रही परेशानी को देखते हुए मंगलवार को तहसीलदार सकलडीहा अजीत सिँह, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज की उपस्थिति मेंक्षेत्रीय लेखपाल रविशंकर राय राजस्व टीमके द्वारा सीमांकन कर बाउंड्री बाल का रास्ता साफ कर दिया गया |उक्त अवसर पर प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव सदल बल, चंद्रभान राय, धीरेन्द्र नाथ राय, श्री निवास राय,अवधेश राय,मनोज कुमार राय ,प्रवीन कुमारराय,नवीन कुमार राय ,प्रभाशंकर राय, अवध नारायण राय, महानन्द राय, क़ासिम अली, अग्नि शमन केंद्र का निर्माण करा रहे अवर अभियंता, ठीकेदार सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे |
भूमि को लेकर बवाल के दर अग्निशमन केंद्र के बाउंड्री बाल निर्माण में सहयोग सुरक्षा की दृष्टि से डेढ़ दर्जन पी ए सी बल बुधवार को पहुंच गयी |प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश कुमार यादव ने बताया कि अग्नि शमन केंद्र के बाउंड्री बाल के निर्माण में कुछेक लोगों द्वारा ब्यवधान उतपन्न किये जाने की सुचना मिली थी क्योंकि इस अग्नि शमन केंद्र के बाउंड्री बाल के निर्माण हेतु मंगलवार को चौथी बार सीमांकन किया गया |इसी के मुद्देनजर शांति ब्यवस्था बनी रहे इस लिए डेढ़ दर्जन पी ए सी बल अग्नि शमन केंद्र रैथा पर भेजना पड़ा |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .