छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ठेकेदार द्वारा हत्या किये जाने से चंदौली के पत्रकारों में आक्रोश

छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ठेकेदार द्वारा हत्या किये जाने से चंदौली के पत्रकारों में आक्रोश

विगत दिनों भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर प्रकाशित करने पर छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकार की ठेकेदार द्वारा हत्या कर दी गई थी।

छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ठेकेदार द्वारा हत्या किये जाने से चंदौली के पत्रकारों में आक्रोश

मुख्य बातें :- 

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के चंदौली जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय से निकाला मौन जुलुस 

डीएम कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट प्रभारी चिराग पाण्डेय को सौंपा 

मनीष चंद्राकर की हत्या चौथे स्तम्भ पर सीधा प्रहार है पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाने की महती आवश्यकता : धीरेन्द्र सिंह शक्ति 

पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा हो :  सुनील सिंह 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली,ब्यूरो चीफ दिवाकर राय । विगत दिनों भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर प्रकाशित करने पर छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकार की ठेकेदार द्वारा हत्या कर दी गई थी। पत्रकार की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित पं. कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय से मौन जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए डीएम कार्यालय पहुंच डीएम की अनुपस्थिति मंे कलेक्ट्रट प्रभारी विराग पांडेय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। 
राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ‘शक्ति’ ने कहा कि छत्तीसगढ़ मनीष चंद्राकर की हत्या चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार है। इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की महती आवश्यकता है।  श्री सिंह ने कहा कि समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व पत्रकार करता है। इसलिए पत्रकार हत्या कांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। तभी कलमकार मनीष चंद्राकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। यदि न्याय नही मिला तो पत्रकार संघ आंदोलन तेज करने को विवश होगा। 

डीएम कार्यालय पहुंच डीएम की अनुपस्थिति मंे कलेक्ट्रट प्रभारी विराग पांडेय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

इसके पूर्व पत्रकारों ने हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी  तख्तियां व बांह पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। इस मौके पर जलील अंसारी, राममनोहर तिवारी, संजय प्रताप सिंह, जमीर अहमद खां, सेनापति कुमार मौर्य, डा. अशोक मिश्र, सुदर्शन सहाय, नागेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सेठ, संदीप निगम, कृष्णमोहन गुप्ता, हनुमान केशरी, अख्तर अली, मदन चौरसिया, अभिषेक जायसवाल, उत्कर्ष सिंह, दिनेश यादव, सुजीत कुमार, चंदन सिंह, श्रीराम तिवारी, घनश्याम यादव, अरविंद कुमार, अलीमुद्दीन वारसी, प्रणव पांडेय, लाल साहब, उदय कुमार राय, ज्ञानचंद्र सिंह, जेपी रावत, राजेश चौहान, गणेश प्रसाद गुप्ता, फखरे आलम, ओकांर नाथ यादव, सत्येन्द्र यादव, बैरिस्टर यादव, मधुकर पाठक, संतोष जायसवाल, जहवार पांडेय, मुकेश दुबे, मनोज कुमार मिश्र, अजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अवनीश कुमार राय, अनिल कुमार सिंह, त्रिपुरारी पाठक, दिलीप कुमार मौर्य सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .