Mau : Cold को देखते हुए 30 जगहों पर जलवाए गए अलाव

Mau : Cold को देखते हुए 30 जगहों पर जलवाए गए अलाव

शुक्रवार को चिरैयाकोट नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र में जल रहे अलाव एवं रैन बसेरे का किया निरीक्षण।
 
मऊ : ठंड को देखते हुए अधिशासी अधिकारी ने 30 जगहों पर जलाएं गए अलाव

रैन बसेरे की समुचित व्यवस्था बढ़ी 

Purvanchal news Print  / चिरैयाकोट मऊ। शुक्रवार को चिरैयाकोट नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र में जल रहे अलाव एवं रैन बसेरे का किया निरीक्षण। अधिशासी अधिकारी डॉ.सी एल तिवारी ने शुक्रवार की रात नगर पंचायत के कई वार्डों में जल रहे अलाव का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी पूछताछ की लोगों से जानकारी ली कि कहीं भी अलावा जलाने की अगर आवश्यकता है तो तुरंत ऑफिस में सूचित करें लकड़ी पहुंच कर अलाव जलाया जाएगा। 

उन्होंने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया रैन बसेरे में यात्रियों का हाल जानते हुए यात्रियों से भी पूछताछ की बेड कमल आदि की समुचित व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों को निर्देश जारी किया कि क्षेत्र का कोई ऐसा स्थान न छूटे जहां पर लोग रुकते हो गाड़ियां खड़ी होती हो सवारियां आती जाती हो वहां पर ठंडी के मौसम को देखते हुए तत्काल अलाव की व्यवस्था करवाई जाएगी। 

इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 30 जगह पर अलाव जल रहे हैं तथा प्राथमिकता के तौर पर हर चौराहे पर ,हर बाजार की गलियों में जहां पर लोग एकत्रित होते हैं। बस स्टॉप,टैक्सी स्टैंड आदि जगहों पर समुचित तरीके से अलाव की व्यवस्था कराई गई है । साथ ही नगर पंचायत के समस्त रैन बसेरे में कमल तख्त लाइट तथा रात में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। इस मौके पर बड़े बाबू के साथ संतोष कुमार,राम बरस, आमिर आदि उपस्थित रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .