पैदल हाइवे पार करते समय वाहन के टक्कर से युवक की मौत

पैदल हाइवे पार करते समय वाहन के टक्कर से युवक की मौत

शुक्रवार की देर रात पैदल हाइवे पार करते समय सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर बभनपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय सन्नी राय की मौके पर मौत हो गयी।

हादसा :  मृतक युवक सन्नी राय की फाइल फोटो

हाइलाइट्स: 

वाराणसी के फूलपुर में युवक एक बिस्कुट फैक्ट्री में करता था काम 

मृतक युवक सकलडीहा कोतवाली के मनियापुर बभनुपरा गांव का निवासी

फोटो: मनियारपुर बभनपुरा में रोते बिलखते हुए परिजन
चंदौली / सकलडीहा, पूर्वांचल नज़ प्रिंट । वाराणसी कमिश्नरेट के फूलपुर थाना अर्न्तगत शुक्रवार की देर रात पैदल हाइवे पार करते समय कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर बभनपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय सन्नी राय की मौके पर मौत हो गयी।

 वही वाहन टक्कर मारने के बाद अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग निकला। सूचना पर पहुंचे परिजन युवक का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे। वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मनियारपुर बभनपुरा गांव के चन्द्रशेखर राय के दो पुत्र सन्नी राय और मन्नी राय और एक पुत्री कॉजल है। 20 वर्षीय सन्नी राय वाराणसी के फूलपुर थाना स्थित तिरूपति बालाजी बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता था।

 शुक्रवार की देर रात पैदल हाइवे पार कर काम के सिलसिले में जा रहा था। इसी बीच एक अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल होगया। 

वही अंधेरा का फायदा उठाते हुए वाहन चालक वाहन सहित फरार होगया। सूचना पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिया। 

सुबह पहुंचे परिजन युवक का शव देखकर दहाड़कर रोने लगे। वही घर पर जानकारी होने पर माता मोनिका देवी सहित बहन और भाईयों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।

 एसओ फूलपुर प्रवीन सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की मौत होगयी है। शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है।

 इस मौके पर प्रधान अमरनाथ खरवार पिता चन्द्रशेखर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |