गुरैनी घाट पर गंगा नदी से हो रहे कटान में लगाए जा रहे पत्थर की धीमी गति से ग्रामीणों में असंतोष

गुरैनी घाट पर गंगा नदी से हो रहे कटान में लगाए जा रहे पत्थर की धीमी गति से ग्रामीणों में असंतोष

किसान नेता शिवराज यादव के नेतृत्व में शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और साथ ही चेतावनी दिया कि अगर बाढ़ समय के आने के पूर्व कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो बृहद आंदोलन किया जायेगा |


गुरैनी शव दाह गृह गंगा नदी में समाहित की ओर बाउंड्री वाल गंगा में बह गया 

स्नान घाट का भी कार्य अभी नहीं हुआ शुरू 

ग्रामीणों ने किसान नेता शिवराज यादव के नेतृत्व में किया प्रदर्शन 

भाजपा सरकार के जन प्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी को मौके का निरीक्षण कर कार्य में गति लाने की मांग 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जनपद के गुरैनी घाट पर गंगा नदी के कटान से समाप्त हो रहे गुरैनी गाँव के अस्तित्व को बचाने हेतु शासन द्वारा स्वीकृत धन से संतोषजनक कार्य न कराये जाने और हो रहे कार्य की धीमी गति से नाराज होकर किसान नेता शिवराज यादव के नेतृत्व में शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और साथ ही चेतावनी दिया कि अगर बाढ़ समय के आने के पूर्व कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो बृहद आंदोलन किया जायेगा |

मिली जानकारी अनुसार शनिवार को किसान नेता शिवराज यादव ने गुरैनी घाट पर पत्र प्रतिनिधियों से प्रेस वार्ता में बताया कि 375लाख रूपये शासन से स्वीकृत 2021में  3किमी कार्य जियोट्यूब का जिगना घाट जामवंत यादव के ईंट भट्ठे से गुरैनी घाट तक होना था  |

परन्तु मौके पर गुरैनी घाट से गुरैनी पम्प कैनाल तक डेढ़ किमी कार्य जियो ट्यूब का हुवा वह भी गुरैनी पम्प कैनाल के पास गंगा में समाहित हो गया |अभी डेढ़ किमी जोयो ट्यूब कार्य होना बाकी है |


उन्होंने बताया कि दो, दो करोड़ रूपये सिंचाई विभाग और बँधी विभाग को अलग अलग गुरैनी पम्प कैनाल और गुरैनी घाट पर गंगा कटान रोकने हेतु बोल्डर लगाना है जिसमें गुरैनी पम्प कैनाल पर लगा पत्थर गंगा में समाहित हो गया मात्र गुरैनी गाँव के पास 180मीटर पत्थर लगा है वह भी 13फीट नीचे है |जो बाढ़ में डूब जायेगा |उसके आगे गुरैनी शव दाह गृह और गुरैनी घाट जिसपर हजारों की संख्या में श्रद्धालू स्नान करते है गंगा घाट न बनने से काफ़ी कठिनाइयों का लोगों को सामना करना पड़ रहा है |शव दाह गृह व स्नान घाट की लम्बाई 200मीटर है जिसपर अभी कार्य नहीं हो रहा है |अगर यह कार्य नहीं हुवा तो शवदाह गृह आने वाले बाढ़ में गंगा में समाहित होने से रोका नहीं जा सकता |



किसान नेता शिवराज यादव ने बताया कि इस गंगा कटान को रोकने हेतु मैंने भारतीय किसान यूनियन के वैनर तले 45साल तक तपस्या किया कुछ परिणाम भी मिला वह असंतोष जनक रहा |किसान नेता ने वर्तमान भा ज पा सरकार के जन प्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी चंदौली का ध्यान इस गुरैनी गंगा कटान के हो रहे कार्य का निरिक्षण कर कार्य में गति लाने की मांग की है |



प्रदर्शन करने वालों में भारतीय किसान यूनियन के ब्योब्रिद्ध नेता शिवराज यादव, पूर्व ग्राम प्रधान रविशंकर तिवारी, रितुल मिश्रा, ग्राम प्रधान रजनीश यादव, राज नाथ निषाद, राम नरेश निषाद, अशोक निषाद, रामफल निषाद, संजय गोंड, संदीप निषाद, सुनील निषाद, छोटू निषाद, सोनू भारती, कंचन देवी सहित काफ़ी लोग शामिल रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |