धीना रेलवे स्टेशन पर हवड़ा - अमृतसर मेल और फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की सम्भावना बढ़ गयी है | हालांकि, अभी तारीख तय नहीं है |
🔹टिकटों की बिक्री पर रखी जाएगी कड़ी नजर, समीक्षा कर प्रचार प्रसार होगा और पुष्टि की जाय
🔹संयुक्त निदेशक /कोचिंग रेलवे बोर्ड राजेश कुमार ने यह दी जानकारी
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
रेल मंत्रालय ने अपने पत्र संख्या 2025/Chg/13Ecr/11दिनांक 18/02/2025 के माध्यम से चाहता है कि पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर 13005अप /13006 डाउन हावड़ा अमृतसर मेल और 13413अप /13414डाउन (नया नंबर 15733अप /15734डाउन )बलूरघाट -भटिंडा -फरक्का एक्सप्रेश ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया जाए और यह प्रारम्भिक सुविधा घोषित तिथि से प्रभावी होगा |स्टेशन पर टिकटों की बिक्री पर कडी नजर रखी जाय और समीक्षा कर प्रचार प्रसार किया जाएगी | इस आशय की जानकारी पत्र के माध्यम से राजेश कुमार संयुक्त निदेशक रेलवे बोर्ड ने दी है |