सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से विकास कार्यों को गिनाने के साथ-साथ भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
बोले - भाजपा सरकार अंग्रेजों के पदचिन्हों पर चलने का काम कर रही
चन्दौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय । क्षेत्र के संतोष यादव के आवास पर शुक्रवार को सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जनपद में उनके पत्र के माध्यम से हुए विकास कार्यों को गिनाने के साथ-साथ भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
इन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री ने जिस तरह से सदन में बाबा साहब का अपमान किया है। इसका जवाब जनता देने का काम करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम लोग सेक्टर वाइज दलित बस्ती में पीडीए के तहत कार्यक्रम लगाकर जनता को जगाने का काम कर रहे हैं। संविधान हमारा ऐसा ग्रंथ है। जिसके तहत गरीब असहाय लोगों को न्याय दिलाने का काम करता है। भाजपा सरकार अंग्रेजों के पदचिन्हों पर चलने का काम कर रही है। मनुवाद किसी से छिपा नहीं है ।भाजपा ऊंच नीच की खाई को और लंबा करना चाहती है।
कुंभ में अव्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरने का काम किया। इन्होंने कहा कि कुंभ में जितनी जान अवस्था के करण गई है। इसे भगवान भी माफ नहीं करेगा। इन्होंने बताया कि सैयदराजा से गाजीपुर तक ग्रीन फील्ड रोड बनवाने की मांग सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मैंने पिछले महीने मुलाकात कर किया था। जिसके तहत स्वीकृति मिल गई है।
इसका गजट भी कर दिया गया है। इससे काफी लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ-साथ मुगलसराय से पटपरा तक फोरलेन सड़क निर्माण के अलावा स्टेडियम सहित तमाम मुद्दों को हम लोग उच्च सदन में उठाकर विकास कार्यों का खाका खींचने का काम कर रहे हैं।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद बिन्द, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ,पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान,महासचिव नफीस अहमद ,विधानसभा महासचिव सुदामा यादव, चंद्रशेखर यादव, चकरू यादव, अमरनाथ जयसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य औसाफ अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।