ब्रह्म बाबा मंदिर जनौली के समीप दो दिवसीय स्वर्गीय जीतबहादुर सिंह बॉलीबॉल प्रतियोगिता सोमवार को दूसरे दिन जारी रहा।
तीन दर्जन क्षेत्रीय व जनपदीय टीम प्रतियोगिता में हुए शामिल
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / धीना/ ब्यूरो चीफ दिवाकर राय ।ब्रह्म बाबा मंदिर जनौली के समीप दो दिवसीय स्वर्गीय जीतबहादुर सिंह बॉलीबॉल प्रतियोगिता सोमवार को दूसरे दिन जारी रहा।प्रतियोगिता की शुरुआत भाजपा जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल व मंडल अध्यक्ष पश्चिमी रमेश द्विवेदी,चंद्रभान मौर्य, राणा प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।लीग मैच में डीएलडब्ल्यू को हराकर राम दरबार की टीम अगले चक्र में प्रवेश किया।
बॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल तीन दर्जन क्षेत्रीय व जनपदीय टीमों ने प्रतिभाग किया।इसमें एवती,जनौली,रामरूपदासपुर, कपसीया,कुचौरा,सकलडीहा, रानेपुर, गाजीपुर, वाराणसी, फैजाबाद,चहनिया,चन्दौली, कमहरिया, जमानिया, डीएलडब्ल्यू, असना, मिर्जापुर, दिघवट, भरछा, बसगांवा, युवराजपुर, सौरी, मेंढान आदि टीम शामिल रहे।लीग मैच में राम दरबार की टीम ने डीएलडब्ल्यू को, मिर्जापुर की टीम ने कुचौरा को, युवराजपुर की टीम ने प्रयागराज को, सौरी की टीम ने मेंढान को, बसगांवा की टीम ने चन्दौली को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।खेल प्रेमी खिलाड़ियों का ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
प्रतियोगिता को देखने के लिए खेल प्रेमियों की काफी भीड़ जुटी रही।मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।टीम भावना से खेला गया खेल हमेशा जीत सुनिश्चित कराती है।
इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, चंद्रभान मौर्य, नंदकुमार पांडेय ,अजीत पांडेय,अक्षय सिंह मिंटू, टप्पू सिंह, सिंटू सिंह, गोलू सिंह, रोशन सिंह, मुलायम सिंह, रिंटू सिंह, सोनू सिंह, ब्रह्मदेव सिंह,सुनील विश्वकर्मा, रामप्रकाश खरवार, मंजीत सिंह, आदि रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .