बोलेरा वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे कुल 05 राशि गोवंश बरामद व 01 तस्कर को किया गया गिरफ्तार

बोलेरा वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे कुल 05 राशि गोवंश बरामद व 01 तस्कर को किया गया गिरफ्तार

बोलेरा वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे  कुल 05 राशि गोवंश बरामद व 01 तस्कर को किया गया गिरफ्तार। 

बोलेरा वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे  कुल 05 राशि गोवंश बरामद व 01 तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा बोलेरा वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे  कुल 05 राशि गोवंश बरामद व 01 तस्कर को किया गया गिरफ्तार। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस कार्यवाही-
दिनांक 04.03.2025 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव व उ.नि. धर्मदेव प्रसाद मय हमराहियान के चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बोलेरो वाहन संख्या UP 66 F 3761  में गोवंशो को वध हेतु बिहार के राश्ते पंश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है प्राप्त सूचना पर उ0नि0 ओमप्रकाश यादव व उ.नि. धर्मदेव प्रसाद मय हमराहियान द्वारा एनएच 02 हाईवे ग्राम नौबतपुर, नौबतपुर पिकेट से 100 मीटर पहले चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन संख्या UP 66 F 3761  से कुल 05 राशि गोवंश की बरामदगी करते हुए मौके से 01 शातिर गौतस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 33/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गोवंशो को मिर्जापुर के जंगलो से इकट्ठा कर उनको लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे, जहां गोवंशों को ऊंचे दामों पर बेचकर जो मुनाफा होता है, उससे अपना जीवन यापन करते हे। 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- 
1.सुनील राम पुत्र सियाराम निवासी ग्राम तिवई थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ (बिहार) उम्र करीब 25 वर्ष

बरामदगी का विवरणः-
1.एक बोलेरो वाहन संख्या UP 66 F 3761  
2.01 एन्ड्राइड मोबाइल व एक की पैड मोबाइल व 300 रुपया नकद
3.05 राशि गोवंश (04 राशि गाय व 01 राशि साड़)

बरामदगी  पुलिस टीम के विवरणमें 
1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 ओमप्रकाश यादव चौहान थाना सैयदराजा चन्दौली । 
3.उ0नि0 धर्मदेव प्रसाद थाना सैयदराजा चन्दौली
4.हे0का0 शिवशंकर बिन्द थाना सैयदराजा चन्दौली । 
5.का0 अजय पटेल थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली शामिल रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .