फीस आदि के सत्यापन 12 मार्च, 2025 तक एवं जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति द्वारा सत्यापनोपरान्त की तिथि 13 मार्च 2025 से 17 मार्च, 2025 निर्धारित की गयी है।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली | जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश के शासनादेश संख्या-आई/900702/2025/64-2010(099) /1/2024 दिनांक 07 मार्च, 2025 (दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु) एवं निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग लखनऊ के पत्रांक 3211/पि०व० क0/2024-25 लखनऊ के पंचम समय सारिणी के अनुसार विश्वविद्यालय / एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि के सत्यापन की तिथि दिनांक 10 मार्च 2025 से 12 मार्च, 2025 एवं जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति द्वारा सत्यापनोपरान्त डाटा लॉक करने की तिथि 13 मार्च 2025 से 17 मार्च, 2025 निर्धारित की गयी है।
समस्त दशमोत्तर संस्थाओं के प्राचार्य / प्राधानाचार्य एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने संबंधित विश्वविद्यालय / एफिलिएटिग एजेंसी से सम्पर्क करते हुए शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।