बरठी कमरौर के पास एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके कब्जे से एक बैंग में से कुल लगभग 12 लीटर शराब बरामद की गयी।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एनएच 02 हाईवे सर्विस लेन बरठी कमरौर के पास एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके कब्जे से एक बैंग में से 40 पाऊच व एक झोलें में से 30 पाउच 8 पीएम पाउच ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब कुल लगभग 12 लीटर बरामद की गयी।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 37/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बरादगी का स्थान-
NH2 हाईवे सर्विस लेन बरठी कमरौर
दिनांक 08.03.2025 समय करीब 20.08 बजे।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण-
अंकित कुमार पुत्र धनन्जय प्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम मिव थाना सोहनहल जिला भभुआ बिहार
.बरामद शराब की कुल मात्रा लगभग 12 लीटर
शराब की अनुमानित कीमत लगभग 6000/- रूपये
बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण –
1.विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 आफताब आलम थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
3.का. देवेन्द्र मौर्या थाना सैयदराजा जनपद चन्दौलीशामिल रहे |