15000/- इनामिया अभियुक्त शिवा निवासी ग्राम काजीपुर थाना सैयदराजा को मुखबिर की सूचना के आधार पर अमड़ा तिराहा यात्री प्रतिक्षालय से गिरफ्तार किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के द्वारा वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-09/2025 धारा 5(M)/6 पास्को एक्ट व धारा 115(2)/351(2) बीएनएस के वांछित 15000/- इनामिया अभियुक्त शिवा पुत्र रिन्चू निवासी ग्राम काजीपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को मुखबिर की सूचना के आधार पर अमड़ा तिराहा पर यात्री प्रतिक्षालय (टिन शेड) से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
नाम पता अभियुक्त-
शिवा पुत्र रिन्चू निवासी ग्राम काजीपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष।
अपराधिक इतिहास-
1. 135/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. मु0अ0सं0-09/2025 धारा 5(M)/6 पास्को एक्ट व धारा 115(2)/351(2) बीएनएस थाना धीना जनपद चन्दौली
गिफ्तारी का स्थान व समय-
स्थान अमड़ा तिराह यात्री प्रतिक्षालय समय 09.30 बजे दिनांक- 26.03.2025
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
उ0नि0 ताराचन्द्र सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
उ0नि0 हंसनाथ यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
का0 शंकर कुमार थाना धीना जनपद चन्दौली
का0 अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |