योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रमुख समाज सेवी अरविन्द भारद्वाज को प्रयागराज जनपद का मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त किया है |
![]() |
अरविन्द भारद्वाज बनें कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के प्रयागराज जनपद मंत्री प्रतिनिधि |
🔹माननीय मंत्री जी की इस नियुक्ति का जोरदार स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया
🔹कहा - उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं को यह पद देकर के अधिवक्ताओं का सम्मान बढ़ाया
लखनऊ / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रमुख समाज सेवी अरविन्द भारद्वाज को प्रयागराज जनपद का मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त किया है | इससे पहले अरविन्द भारद्वाज भारत सरकार की युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय में जिला परियोजना अधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं |
इन्होंने कानपुर नगर, कानपुर देहात, उरई, जालौन, बदायूं एवं सिद्धार्थनगर में प्रशासनिक तौर पर कार्य करने का अनुभव रहा है | उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य चिकित्सा समिति एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के संचित तत्वधान में महिलाओं मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के कार्यक्रम के संचालन के तौर पर उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं |
साल 2005 से 2006 तक गंगा सागर से गोमुख तक सुरक्षित प्रस्तुति भारत कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक के रूप में योगदान देकर उत्तर प्रदेश में मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने का सफल संचालन कर चुके हैं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दलित पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों को विधि व्यवसाय की मुख्य धारा में लाने हेतु डॉ. भीमराव अंबेडकर वैचारिक अधिकता मंच का गठन कर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर चुके हैं |
युवाओं के कौशल विकास एवं रोजगार पर कार्यक्रमों के राज्य प्रशिक्षक के तौर पर विभिन्न शासकीय विभागों के साथ जुड़कर मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य कर युवाओं को नई दिशा देने का कार्य किया है और साथ ही गरीब एवं पिछड़े लोगों को समुचित एवं सस्ता न्याय दिलाने हेतु अरविंद भारद्वाज के द्वारा 2019 से " पावर ऑफ जस्टिस" राष्ट्रीय विधिक मासिक पत्रिका का संचालन किया जा रहा है | Google में खोजने के लिए यहां क्लिक करें अथवा purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |
देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय के जी बालकृष्णन के साथ जुड़कर उनके मार्गदर्शन में लीगल अवेयरनेस वूमेन फोरम फॉर इंडिया ला के सचिव के तौर पर सफल संचालन कर रहे हैं। श्री भारद्वाज अब तक कई उच्च पदों पर काम कर चुके हैं और उनके कानूनी व अन्य मामले का काफी अनुभव हैं | कैबिनेट मंत्री ने इनकी योग्यता को देखते हुए मंत्री प्रतिनिधि बनाया है। इनके मंत्री प्रतिनिधि बनाए जाने की खबर लगते ही शुभ चिंतकों और करीबियों में खुशी की लहर दौड़ गई। हाईकोर्ट के दर्जनों अधिवक्ताओं ने इसके लिए माननीय मंत्री जी का के प्रति आभार व्यक्त किया है।
पूर्वांचल राज्य संगठन के राष्ट्रीय संयोजक , पूर्वांचल न्यूज प्रिंट न्यूज पोर्टल के फाउंडर व वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक शुभ भास्कर समाचार पत्र के संपादक / यूपी हेड हरवंश पटेल पूर्वांचली ने श्री भारद्वाज के कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय ओम प्रकाश राजभर जी के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति का चयन किया है जो आमजन की पीड़ा को बराबर समझता है और उसके समाधान के प्रति आगे बढ़ता है।
इधर ,सुभासपा के पूर्वांचल आईटी सेल मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ पत्रकार उमेश जी ने श्री भारद्वाज के प्रयागराज जनपद का मंत्री प्रतिनिधि बनने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है | कहा-श्री भारद्वाज द्वारा पार्टी के नीतियों को आगे बढ़ाने के साथ कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण में तेजी लाएंगे |
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के एडवोकेट कमलेश कुमार राजभर, वीरेंद्र सिंह राजभर, ताराचंद कौशल राधेश्याम राजभर, संजय राजभर, हरि कृष्ण, राजेश, अंतिम राजभर, विनय पांडे, संदीप शर्मा, शिव गोपाल सिंह चौहान, राम आधार राम, रामबली वर्मा, श्रीरंग पांडे, जीत बहादुर गौतम एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पूर्व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की अध्यक्ष अशोक सिंह सहित तमाम अधिकतम माननीय मंत्री जी की इस नियुक्ति का जोरदार स्वागत करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं को यह पद देकर के अधिवक्ताओं का सम्मान बढ़ाया है |