पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन पर 23 मार्च से पंजाब मेल और फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा |
![]() |
पूर्व सांसद डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय और विधायक सैयदराजा सुशील सिंह का प्रयास रंग लाया ! |
मुख्य बातें :-
इस आशय का आदेश रेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से कर दिया गया जारी
दानापुर रेल खंड के भैंसउर गांव के सामने में जल्द शुरू होगा अंडर पास का निर्माण -पूर्व सांसद डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय
धीना स्टेशन पर रेल आरक्षण की भी सुविधा मिलेगी जल्द क्षेत्र वासियों को -विधायक सैयदराजा सुशील सिंह
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन पर 23 मार्च से हावड़ा अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल और बलूरघाट भटिंडा बलूरघाट फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कर दिये जाने की सुचना पर क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर फ़ैल गयी |कोरोना काल के बाद फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव धीना स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों से बंद कर दिया गया था |
पहले धीना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 3049अप और 3050डाउन हावड़ा अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव पूर्व रेल मंत्री स्व. पंडित कमलापति त्रिपाठी के समय से चल रहा था और मालदाटाउन भटिंडा मालडाउन फरक्का एक्सप्रेश का ठहराव पूर्व रेलमंत्री मनोज सिन्हा के समय किया गया था लेकिन कोरोना काल में इसे निरस्त कर दिया गया था |
जिसकी पहल हेतु पूर्व सांसद डा महेंद्र नाथ पाण्डेय और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने लिखित पत्र देकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से अथक प्रयास किया जो विभागीय कार्यवाही होते हुवे अंततः वह घड़ी आ ही गयी और रेल मंत्रालय से उक्त आदेश महा प्रबंधक हाजीपुर और रेल मंडल दानापुर को सहित सभी अधिकारियों सहित धीना स्टेशन मास्टर को आ गया है |
3049अप, 3050 डाउन जो बोर्ड से ही खत्म कर दी गयी है उसकी जगह गाड़ी संख्या 3005अप, 3006डाउन हावड़ा अमृतसर हावड़ा मेल का ठहराव सुनिश्चित किया गया है |ताकि इस क्षेत्र के लोगों कोदेश की राजधानी दिल्ली औरप्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पंजाब, हरियाणा प्रदेश सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रा करने में जनता को हो रही असुविधा को दूर किया जा सके |
पूर्व सांसद डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि भैंसउर पटना पंडित दीन दयाल रेलखंड पर जल्द ही अंडर पास का कार्य शुरू कर दिया जायेगा |विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने कहा कि निकट भविष्य में ही धीना रेलवे स्टेशन पर रेल आरक्षण की सुविधा जल्द मुहैया करा दी जाएगी |