चंदौली सांसद ने धीना स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की घोषित तिथि को क्यों कराया स्थगित ,उठा सवाल !

चंदौली सांसद ने धीना स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की घोषित तिथि को क्यों कराया स्थगित ,उठा सवाल !

क्षेत्रीय जनता ने माननीय वीरेंद्र सिंह को चंदौली का सांसद चुनकर क्षेत्र की परेशानियों को दूर करने को सोचा, ऐसी कौन सी मजबूरी और व्यस्तता आ गयी कि जनता की समस्याओं को दर किनार कर ट्रेन ठहराव का कार्यक्रम स्थगित करने के लिए DRM पूमरे दानापुर को पत्र लिखना पड़ा, इस पर जनता सवाल उठा रही है ?

चंदौली सांसद ने धीना स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की घोषित तिथि को क्यों कराया स्थगित ,उठा सवाल !

अपनी आकांक्षाओं पर पानी फिरते देख जनता में भारी रोष , सपा को पड़ सकता है भारी 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

सांसद चंदौली माननीय वीरेंद्र सिंह द्वारा मंडल रेल प्रबंधक दानापुर को पत्र के माध्यम से धीना रेलवे स्टेशन पर 23 मार्च को अमृतसर मेल और फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की समय स्थगित किये जाने और दूसरी तिथि पुनः निर्धारित करने का अनुरोध किया है | इस आशय का पत्र लीक हो गया है | पत्र में समय न मिल पाने का कारण सिर्फ व्यस्तता दर्शाने से क्षेत्रीय जनता में जबरदस्त रोष व्याप्त होने की खबर है |

चंदौली सांसद ने धीना स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की घोषित तिथि को क्यों कराया स्थगित ,उठा सवाल !

क्षेत्रीय जनता ने चंदौली संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेन्द सिंह को इस आशा एवं विश्वाश के साथ चुनकर संसद में भेंजी कि जनता की समस्याओं को संसद में उठाकर उसे दूर करने का कार्य करेंगे | यह समस्या ट्रेन ठहराव की विशेष है |धीना स्टेशन से कोई मेल एक्सप्रेस ट्रेन नहीं है , जो विकट समस्या बनी हुयी है |

चंदौली सांसद ने धीना स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की घोषित तिथि को क्यों कराया स्थगित ,उठा सवाल !

 समय बीता और यह घड़ी भी आयी जब रेल मंत्रालय तिथि समय भी निर्धारित कर आदेश भी जारी कर दिया , परन्तु कारण क्या है कि जनता की समस्या को दरकिनार कर समयाभाव दिखाकर जनता के मुँह पर जोरदार तमाचा सांसद जी द्वारा मारा गया है | क्या क्षेत्रीय जनों की समस्या से उनका कार्य बहुत जरूरी है, जिस  जनता ने उन्हें संसद में भेजा है | वही जनता यह जानना चाह रही है कि सांसद जी को स्पष्ट करें कि ऐसा जनहित वाला निर्णय क्यों स्थगित करने का रेलवे से अनुरोध किया गया है , जो जनता की समझ के परे है | दरअसल अपनी आकांक्षाओं पर पानी फिरते देख जनता में भारी रोष हो गया है और यह आने वाले समय में सपा को भारी पड़ सकता है | 

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .