पुट्टी के बोरी के नीचे मिली सत्तर लाख रुपए की शराब , तस्करी में लिप्त एक युवक और एक चालक गिरफ्तार

पुट्टी के बोरी के नीचे मिली सत्तर लाख रुपए की शराब , तस्करी में लिप्त एक युवक और एक चालक गिरफ्तार

सैयदराजा पुलिस व स्वाट एंड सर्विलांस की संयुक्त टीम ने ट्रेलर ट्रक से सप्लाई हो रही पुट्टी के बोरी के नीचे रखी 680 पेटी शराब पकड़ी. जिसकी कुल अनुमानित कीमत 70 लाख रूपये बताई जा रही है.
पुट्टी के बोरी के नीचे मिली सत्तर लाख रुपए की शराब , तस्करी में लिप्त एक युवक और एक चालक गिरफ्तार

  • पुलिस के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, पंजाब से सप्लाई के लिए जा रही थी बिहार
  • एक सप्ताह के भीतर सैयदराजा पुलिस व स्वाट एंड सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली दूसरी सफलता

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली : जिले के थाना सैयदराजा पुलिस व स्वाट एंड सर्विलांस की संयुक्त टीम ने ट्रेलर ट्रक से सप्लाई हो रही पुट्टी के बोरी के नीचे रखी 680 पेटी शराब पकड़ी. जिसकी कुल अनुमानित कीमत 70 लाख रूपये बताई जा रही है. साथ ही तस्करी में लिप्त एक युवक और एक चालक को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपदीय पुलिस अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर लगातार चेकिंग अभियान चलाकर जिले में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा रही है. इसी क्रम में आज थाना सैयदराजा व स्वाट एण्ड सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रात: 07.00 बजे एनएच 02 हाइवे जेठमलपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान ट्रेलर वाहन संख्या PB23M2791 से कुल मात्रा 6012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

पुट्टी के बोरी के नीचे मिली सत्तर लाख रुपए की शराब , तस्करी में लिप्त एक युवक और एक चालक गिरफ्तार
जिसकी पहचान जुंगराज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम मूसे थाना चवाल जिला तरणताल पंजाब के रूप में हुई. ट्रेलर को चेक करने पर ट्रेलर को त्रिपाल से ढका गया था जिसमें ऊपर की तरफ सफेद WallCURE पुट्टी की 100 बोरिया रखी गयी थी ।पुट्टी को हटाकर देखा गया तो ट्रक में पंजाब निर्मित इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 680 पेटी में (6012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. जिसकी कीमत 70 लाख रूपये है. तस्करी में संलिप्त ट्रेलर चालक हरकीत सिंहपुत्र जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक पंजाब राज्य का निवासी है. गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा,चन्दौली पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. जिस बाबत पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांघे ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

पुट्टी के बोरी के नीचे मिली सत्तर लाख रुपए की शराब , तस्करी में लिप्त एक युवक और एक चालक गिरफ्तार

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .