UP सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

UP सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक वृहत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Three-day program on completion of eight years of UP government

मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक वृहत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25, 26 एवं 27 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने विकास भवन सभागार में बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों को इस आयोजन को सकुशल पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश की विभिन्न उपलब्धियों को दर्शाने और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक अधिकतम लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

इस विशेष आयोजन में जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव गौंड बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी आम जनता को दी जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी – प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों एवं उपलब्धियों की झलक।
योजनाओं का लाभ वितरण – पात्र अभ्यर्थियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा।
लोकार्पण एवं शिलान्यास – विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन एवं आधारशिला रखी जाएगी।
जनता से संवाद एवं जागरूकता अभियान – विभिन्न विभागों के स्टालों पर सरकार की नीतियों, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने हेतु जानकारियां दी जाएंगी। 

Three-day program on completion of eight years of UP government
UP सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

जिला प्रोविजन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना स्पॉन्सरशिप मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के कोई भी लाभार्थी नवीन आवेदन करना चाहते हैं तो संबंधित विभाग के स्टॉल पर आकर नवीन आवेदन कर सकते हैं एवं किसी समस्या का निराकरण भी कर सकते हैं।

यह भव्य कार्यक्रम प्रदेश के विकास, सुशासन एवं जनता को समर्पित सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त करें।

बैठक के दौरान पीडी डीआरडीए अरविंद चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी नितिन कुमार, खाद्य आपूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम सहित सभी संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .