पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने रविवार को एवती रामरूपदासपुर से महुजी मार्ग के चौड़ीकरण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली ने किया भूमि पूजन
एवती रामरूपदासपुर गांव से महुजी मार्ग एकल सड़क का निर्माण कराया
मार्ग के चौड़ी करण से दर्जनों गावों के ग्रामीणों को आवागमन में होगी सहूलियत
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /चीफ ब्यूरो दिवाकर राय , चंदौली | पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने रविवार को एवती रामरूपदासपुर से महुजी मार्ग के चौड़ीकरण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।मार्ग के चौड़ीकरण का मांग ग्रामीण काफी दिनों से कर रहे थे।उक्त मार्ग के चौड़ीकरण निर्माण से दर्जनों गांवों के आवागमन में काफी सहूलियत मिल जाएगी।
एवती रामरूपदासपुर गांव से महुजी मार्ग एकल सड़क का निर्माण कराया गया था।इससे चार पहिया वाहनों व राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।इसके लिए ग्रामीणों ने बीते दिनों पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली व ग्रामीणों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से सड़क के चौड़ीकरण का मांग किया था।इसको देखते हुए विधायक सुशील सिंह के पहल पर राज्य सड़क निधि से लगभग साढ़े छः करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है।जिसका धन शासन से अवमुक्त हो गया है।
उक्त सड़क अब साढ़े छः किलोमीटर तक साढ़े पांच मीटर की चौड़ाई का निर्माण किया जाएगा।इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी।पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने शनिवार को भूमि पूजन कर सड़क के चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया।सड़क के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में काफी खुशी है।
इस मौके पर जिला पंचायत प्रशासनिक अधिकारी आनंद सिंह, पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह, अजीत पांडेय, विश्वनाथ निषाद, पप्पू बिंद, छांगुर निषाद, गुड्डू सिंह, नगदु बिंद, टप्पू सिंह आदि रहे।