धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में प्रतियोगिता 20 Apri से शुरू है , भाग लेने के लिए डॉ. विनोद कुमार राय 19 April को धर्मशाला के लिए रेणुकूट से प्रस्थान करेंगे।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर परिवार जनों सहित ग्रामवासियों सहित क्षेत्रीय जनों में खुशी की लहर
राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में 20/04/25 से 26/04/25 तक तक होगी आयोजित
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद के विकास खंड धानापुरक्षेत्र के ग्राम सभा रैथा निवासी डा विनोद कुमार राय जो स्वर्गीय राम नगीना राय के दूसरे पुत्र है।इनका बचपन गांव में बीता। प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी स्कुल रैथा और आठवीं तक की शिक्षा मिडिल स्कुल कमालपुर से प्रथम श्रेणी से पास की तत्पशात राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर से बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद इन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश किया। ये शुरू से ही खिलाड़ी रहे है।
यहां तक कि ये जब गांव एवं कमालपुर इंटर कालेज में पढ़ रहे थे तब भी प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे ।आगे बढ़ने पर इनका रुझान कुश्ती और कबड्डी की ओर हो गया । बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से इन्होंने सात बार अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया।ये वर्ष 1987 में BHU की कुश्ती टीम के कप्तानभी रहे। इनकी रुचि शुरू से ही पुलिस में जाने की रही। यहां तक कि पुलिस में उच्च पद पर चयन होने के पश्चात भी घर के दबाव के चलते नहीं गए। उन्होंने BHU से तीन विषयों में स्नातकोत्तर एवं PHD की है।
वर्ष 1994 में मध्य प्रदेश लोक सेवा से चयन के पश्चात क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत हुए।वर्तमान में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय राजनरायन स्मृति अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय Waidhan जिला सिंगरौली में वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत है। डॉ. विनोद कुमार राय का चयन 55+ की मध्य प्रदेश के आर्म कुश्ती एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु मध्य प्रदेश की टीम में किया गया है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में दिनांक 20/04/25 26/04/25 तक आयोजित है।राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए डॉ. विनोद कुमार राय दिनांक 19/04/25 को धर्मशाला के लिए रेणुकूट से प्रस्थान करेंगे |। परिवार के लोगों सहित रैथा के ग्रामीणों क्षेत्रवासियों ने इनके चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है |