भाजपा के सहयोगी दल सुभासपा ने भी सकलडीहा पीजी कालेज में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला उठाया | बुधवार को जिला अध्यक्ष आनंद राजभर के नेतृत्व में डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया और जाँच कर कार्रवाई की मांग की गयी |
जिला अध्यक्ष आनंद राजभर के नेतृत्व में डीएम के नाम सौंपा गया ज्ञापन, जाँच कर कार्रवाई की मांग
दैनिक शुभ भास्कर / चंदौली : भाजपा के सहयोगी दल सुभासपा ने भी सकलडीहा पीजी कालेज में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला उठाया | बुधवार को जिला अध्यक्ष आनंद राजभर के नेतृत्व में डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया और जाँच कर कार्रवाई की मांग की गयी |
ज्ञापन में यह मांग की गयी और व बताया गया कि सकलडीहा पीजी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ कॉलेज के ही आरोपी प्रोफेसर के छेड़खानी प्रकरण में अभी तक प्रशासन द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे छात्रा और उसके परिवार के लोग सदमें में है | आगे कहा गया कि छात्राओं के आंदोलन स्वरूप एफआईआर तो दर्ज कर ली गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई साथ ही पर्याप्त धारा में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ |
इस घटना से छात्र - छात्राओं और जनपद के न्याय प्रिय लोगों में आक्रोश प्राप्त है | प्रतिष्ठित कॉलेज की गरिमा को प्रोफेसर ने अपने कुकत्यों से कलंकित किया है| प्रोफेसर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बजाए जांच के बहाने किये जा रहे हैं | लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है | ज्ञापन में प्रोफेसर के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गयी |
दोषी प्रोफेसर को तत्काल निलंबित किया जाए | पीड़ित छात्रा को सरकारी सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान हो | सुभासपा नेताओं ने उम्मीद जताई कि पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तत्काल उचित कार्रवाई की जाएगी | ज्ञापन के दौरान मनीषा सिंह,संजीव सिंह, मुन्ना सिंह चौहान, महेंद्र, डॉ सुरजीत भारद्वाज, संजीव सिंह, अच्छे राजभर, मुन्नी देवी, मनीष राजभर, रामप्रवेश राजभर, अरुण राजभर जिला प्रमुख महासचिव जगन्नाथ गोंड ,सुरजीत भारद्वाज, पारस नाथ मौर्य अन्य उपस्थित रहे |