नादी में तराबी मुक्कमल, बांटी मिठाई किया सम्मानित

नादी में तराबी मुक्कमल, बांटी मिठाई किया सम्मानित

Chandauli News :  जनपद के नादी गांव में तराबी पूरी होने पर शनिवार को जश्न का माहौल था। सबसे एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद दी और मिठाई बांटी। 


Taraweeh completed in the river, sweets distributed and honoured

पूर्व वायु सैनिक हाज़ी तौक़ीर अहमद के नेतृत्व में गांव के सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति को सम्मानित किया 

राकेश यादव रौशन , मारूफपुर/चंदौली। क्षेत्र के नादी गांव में तराबी पूरी होने पर शनिवार को जश्न का माहौल था। सबसे एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद दी और मिठाई बांटी। 

इस अवसर पर पूर्व वायु सैनिक हाज़ी तौक़ीर अहमद के नेतृत्व में गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति पैग़म्बर को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पैग़म्बर साहब के ज़ानिब से हाज़ी साहब को तोहफ़ा और मुबारक़बाद पेश की गई। पेशिमाम हाज़ी अकरम अंसारी के द्वारा किया गया।

इस पाक मौके पर तौक़ीर अहमद ने कहा कि हमारा मुल्क सर्व धर्म समभाव का मुल्क है। तराबी पूरा होने पर मुल्क के अमन चैन के लिए अल्लाह ताला से दुवा मांगी गई। सब लोग मिलकर रहें, यहीं हम सभी की कामना है।Google में खोजने के लिए यहां क्लिक करें अथवा purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | 

इस अवसर पर मास्टर हैदर अली, मास्टर जियाउल्लाह, मस्जिद के मुहज्जिन मिनहाज, वकील, फसाहत, मुन्ना, शकील, तौसीफ़ अहमद उर्फ़ चुन्ना, डब्बल आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .