धानापुर में नवरात्रि और ईद साथ साथ मनाने का लोगों ने लिया संकल्प !

धानापुर में नवरात्रि और ईद साथ साथ मनाने का लोगों ने लिया संकल्प !

धानापुर स्थानीय थाना परिसर में एसओ महेश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक हुई।

धानापुर में नवरात्रि और ईद साथ साथ मनाने का लोगों ने लिया संकल्प !

अफवाहें फैलाने वालों को कत्तई नहीं बख्शेगी पुलिस 

0 नवरात्रि व ईद को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली | धानापुर स्थानीय थाना परिसर में एसओ महेश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम वर्ग के लोग शामिल हुए। सभी ने एकता, प्रेम और भाईचारा के माहौल बनाकर नवरात्रि और ईद साथ साथ मानने का संकल्प लिया।

इस दौरान एसओ महेश सिंह ने कहा कि गंगा जमुनी संस्कृति को नुकसान पहुंचाने, माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने तथा किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस शिकंजा कसने से नहीं चूकेगी।

बुद्धवार की शाम को थाना परिसर में कोतवाल अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हो गया है। बैठक के दौरान हाजी बिस्मिल्लाह ने मुस्लिम मोहल्लों और मस्जिदों के पास साफ सफाई की बात उठाई, जिस पर ने तत्काल एडीओ पंचायत को नमाजियों की समस्या से अवगत कराया और मस्जिद के आस पास साफ सफाई कराने का अनुरोध किया। 

समस्याओ के प्रति  उपस्थित सभी संभ्रांत लोगो से आह्वान किया गया कि किसी भी संदेहात्मक स्थिति में तत्काल थाने को या डायल 112 नम्बर पर सूचना दें। ताकि समय से मामले का निस्तारण किया जा सके। 

इस दौरान मुख्य रूप से शाह आलम खान, हाजी मोहन, सरफराज खान, कमलाकांत मिश्र, आतिफ खान जिद्दी, सियाराम यादव, वीरेंद्र सिंह, सिराजुद्दीन भुट्टो आदि अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |