लखनऊ में होली पर जुमे की नमाज का समय बदला, जानें अब क्या रहेगा टाइम

लखनऊ में होली पर जुमे की नमाज का समय बदला, जानें अब क्या रहेगा टाइम

 जुमे की नमाज का टाइम बदल गया है | शाही इमाम ने सभी से शुक्रवार को पास की मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील की है। बहुत दूर स्थित मस्जिदों में न जाएं। 

लखनऊ में होली पर जुमे की नमाज का समय बदला, जानें अब क्या रहेगा टाइम

लखनऊ: इस वर्ष पवित्र माह रमजान का शुक्रवार और हिंदू समुदाय का विशेष त्योहार होली एक ही दिन पड़ रहे हैं। इस अवसर पर लखनऊ में मौजूद मरकजी चांद फरंगी महल कमेटी के सदर व शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने की अपील की है । 

लखनऊ की जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज आमतौर पर दोपहर 12:30 बजे होती है, लेकिन होली यानी 14 मार्च को इसका समय बदलकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है।

शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा, 'यह रमजान का पवित्र महीना है। हर मुसलमान पूरा महीना इबादत में बिताने की कोशिश करता है। उपवास रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति यह सुनिश्चित करता है कि उसकी जाति के कारण किसी को कोई समस्या न हो। इस वर्ष रमजान के पवित्र महीने में 14 मार्च को शुक्रवार है। इसी दिन हमारे हिन्दू भाइयों का त्यौहार होली भी मनाया जाता है।

जुमे की नमाज और होली को ध्यान में रखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, फिरंगी महल लखनऊ ने एडवाइजरी जारी कर सभी मस्जिद कमेटियों से कहा है कि जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12:30 बजे से एक बजे के बीच होती है, वहां नमाज का समय एक घंटा बढ़ा दिया जाए।

सभी लोग भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं

 खालिद रशीद ने कहा, ‘हमारे यहां जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में यहां पर 12.45 पर जुमे की नमाज होती है। वहां पर नमाज का टाइम बढ़ाकर दो बजे कर दिया गया है। हमें यकीन है कि आप पूरी बातों पर अवश्य गौर करेंगे। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि होली का त्योहार और जुमे की नमाज एक ही दिन है। सभी से अपील है कि आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाएं और आपसी भाईचारा को कभी टूटने न दें।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |