विद्युत उपकेंद्र कमालपुर से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद

विद्युत उपकेंद्र कमालपुर से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद

विद्युत उपकेंद्र कमालपुर से क्षेत्र की जा रही विद्युत आपूर्ति की समय सारिणी बदली सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी | 

शनिवार से क्षेत्र में बदल गया टाइम टेबल 
गेहूं की तैयार फ़सल विद्युत शार्ट सर्किट से आग की भेंट न चढ़े निर्णय लिया गया 
तेज हवा अगर रही तो पहले भी आपूर्ति बंद की जा सकती है : अवर अभियंता विद्युत दाल चंद 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जनपद के विद्युत उपकेंद्र कमालपुर से शनिवार से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समय सारिणी सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी |अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र कमालपुर दाल चंद ने बताया कि किसानों के गेहूँ की फ़सल पककर खेत में तैयार हो चुकी है विद्युत शार्ट सर्किट से फ़सल आग की भेंट न चढ़े इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा अगर हवा का बेग तेज रहा तो विद्युत आपूर्ति जारी समय सारिणी से पूर्व बंद विद्युत आपूर्ति बादमें चालू  की जा सकती है |

इस उपकेंद्र से चार फीडर कार्यरत हैं |क्रमशः कमालपुर टाउन, कमालपुर देहात, रैथा और बरहन जिसमें कमालपुर टाउन को छोड़कर शेष तीन फीडर कमालपुर देहात, रैथा, बरहन जिससे तीस गाँवों को विद्युत आपूर्ति की जाती वर्तमान में गेहूं की फ़सल पककर तैयार हैउसकी सुरक्षा हेतु यह निर्णय फ़सल की कटाई तक प्रभावी रहेगा |

लोगों से अपील है कि जरूरी के कार्य समय सारिणी से पूर्व निपटा लें | कमालपुर टाउन की विद्युत आपूर्ति नहीं बंद की जाएगी क्योंकि इसमें मात्र कमालपुर मार्केट ही आता है खेती के कार्य नहीं हैं |

ये भी पढ़ें गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त गिरफ्तार मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के पास से गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया गया। 

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .