शहीद दिवस के अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किए |
शहीदों के सपनों का नया भारत बनाए युवा : BJP MLA Sushil Singh
23 मार्च को पिपरी गाँव में दुःख हरण नाथ मंदिर के प्रांगण में हुआ शहीद दिवस का आयोजन
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा भैंसा,पिपरी में दुःख हरण नाथ मंदिर के प्रांगण में दिन रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर सैयदराजा विधायकमाननीय सुशील सिंह ने भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किए और कहे की युवाओं के हाथों में विकसित भारत का भविष्य है।
आगे कहा - भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने मात्र 22-23 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी,हमारे शहीदों ने प्राणों की कुर्बानी दी तभी आज हम खुलकर जी रहे है।उनका बलिदान केवल इतिहास में पढ़ने के लिए नहीं है बल्कि हमारे लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत है। इन शहीदो के नाम पर हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप मे मनाया जाता है !
इस मौके पर डा हरेंद्र राय , महेंद्र सिंह प्रमुख प्रतिनिधि, परमानंद सिंह ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, चंद्रभान मौर्या,संतोष बिंद, डा. पी सी दीक्षित, बंधु राम,संजय मौर्य प्रधान ,आलोक राय ,विपिन सिंह ,इंद्रजीत बिंद, जयप्रकाश उपाध्याय, कार्यक्रम का आयोजक सौरभ राय रहे |