नगवां चोचकपुर पीपा पुल तत्काल चालू करे विभाग : धानापुर विकास मंच

नगवां चोचकपुर पीपा पुल तत्काल चालू करे विभाग : धानापुर विकास मंच

धानापुर विकास मंच की अति आवश्यक बैठक में नगवां चोचकपुर एवं टांडा कैथी पीपापुल को तत्काल चालू करने की मांग की गई।
 

0 20 मार्च तक पीपापुल के चालू नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
0 महाकुम्भ को लेकर पीपापुल से प्लेटे उठाकर प्रयागराज ले गया था विभाग

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / धानापुर, दीपक रस्तोगी । धानापुर विकास मंच की अति आवश्यक बैठक शनिवार को कस्बा स्थित वीरेंद्र सिंह के आवास पर हुई। जिसमें नगवां चोचकपुर एवं टांडा कैथी पीपापुल को तत्काल चालू करने की मांग की गई। वहीं कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दिया कि यदि 20 मार्च तक दोनों पीपापुल को सामान्य आवागमन के लिए चालू नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

बैठक में डीवीएम संयोजक पं. गोविंद उपाध्याय ने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर प्रदेश भर के पीपापुल की प्लेटों को मंगा लिया गया था। आस्था के सवाल पर परेशानी झेलने के बाद भी आम जनमानस ने इसका कोई विरोध नहीं किया। अब जबकि महाकुम्भ समाप्त हो गया है तो भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जो गलत एवं जनविरोधी है। हमें इस मानसिकता का कड़ा विरोध करना पड़ेगा। 

श्री उपाध्याय ने कहा कि यह पीपापुल चंदौली जिले को गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर आदि जिलों को न केवल सीधे जोड़ता है। अपितु इस पीपापुल से इन जिलों के बीच की दूरी भी काफी कम हो जाती है। 

डीवीएम की लम्बी मांग के बाद 14 जनवरी 2018 को स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यहां पीपापुल का निर्माण हुआ था। जो प्रति वर्ष 15 अक्टूबर से चालू हो जाता है। अबकी बार यह पीपापुल 22 नवंबर से चालू हुआ। और 6 जनवरी को इसकी प्लेटे प्रयागराज कुम्भ में भेजकर इसे बंद कर दिया गया। तब से लेकर अब तक आम लोगो को आवागमन में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस लिए इन दोनों पीपापुल का अविलंब चालू होना अति आवश्यक है। 

उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों सहित डीएम का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र पीपापुल को चालू करने की मांग किया है। साथ ही चेतावनी भी दिया है कि यदि पांच दिन में यह पीपापुल चालू नहीं हुआ तो डीवीएम बड़ा आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगा। Google में खोजने के लिए यहां क्लिक करें अथवा purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |

इस दौरान हरबंश सिंह, राम अनुज यादव, राम कवल यादव, राजेन्द्र उपाध्याय, परमानंद उपाध्याय, नंद कुमार पांडेय, शैलेश चंद्र योगी, पंकज यादव, इंद्रदेव राम, भभूती प्रसाद, दया शंकर तिवारी, कामेश्वर सिंह आदि अन्य ने भी विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता राधेश्याम सिंह एवं संचालन वीरेंद्र सिंह ने किया।

राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, दीनदयालनगर बोले 

प्लेटों का मांगपत्र बनाकर प्रयागराज सर्किल को भेज दिया गया है। उम्मीद है दो तीन दिन में वहां से लोडिंग शुरू हो जाएगी। वैसे एक सप्ताह के अंदर सभी पीपापुलों को सामान्य आवागमन के लिए चालू कर दिया जाएगा। 

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .