माटीकला से जुड़े परम्परागत कारीगरों को माटीकला योजनाओं से टूल किट का होगा वितरण

माटीकला से जुड़े परम्परागत कारीगरों को माटीकला योजनाओं से टूल किट का होगा वितरण

 टूल किट्स वितरण योजना अन्तर्गत जनपद चन्दौली हेतु 25 नग पावर चालित चाक एवं 03 नग पग मिल निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु प्राप्त हुए है।
Tool kits will be distributed to traditional artisans associated with clay art through clay art schemes

दो दर्जन से अधिक पावर चलित चाक मशीन एवं अन्य टूल किट का होगा विवरण 

29.03.2025 को अशोका दी ग्रेट मैरेज लान (सूर्या हास्पिटल के सामने) होगा खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा होगा, टूल किट का विवरण 


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड लखनऊ द्वारा टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद चन्दौली हेतु 25 नग पावर चालित चाक एवं 03 नग पगमिल निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु प्राप्त हुए है।

 प्राप्त टूल किट्स वितरण की कार्यवाही एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम एवं माटीकला टूल किट्स वितरण कार्यक्रम में किये जाने हेतु प्रमुख क्षेत्र पंचायत, श्री संजय सिंह, सदर चन्दौली की अध्यक्षता में दिनांक 29.03.2025 को स्थान- अशोका दी ग्रेट मैरेज लान (सूर्या हास्पिटल के सामने) चन्दौली में समय 12.00 बजे से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें चयनित माटीकला टूल किट्स विद्युत चालित चाक एवं पगमिल के लाभार्थियों को टूल-किटस वितरण किया जायेगा तथा माटीकला से जुड़े परम्परागत कारीगरों को माटीकला योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया जायेगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माटीकला योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |