सोमवार को प्री-प्राइमरी शिक्षा से संबंधित वंडर बॉक्स पर आधारित दो दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं नोडल शिक्षकों का उन्मुखीकरण आरंभ हुआ।
नियामताबाद / चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : सोमवार को प्री-प्राइमरी शिक्षा से संबंधित वंडर बॉक्स पर आधारित दो दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं नोडल शिक्षकों का उन्मुखीकरण आरंभ हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद मनोज यादव के मार्गदर्शन में संदर्भदाता रामदुलार एवं चरणजीत सिंह द्वारा दिया गया।
ARP चरणजीत सिंह द्वारा वंडर बॉक्स प्री प्राइमरी शिक्षा हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण होने के कारण उसके अंतर्गत आने वाले सभी वस्तुओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं कक्षा शिक्षण के दौरान उनका प्रयोग प्रभावी रूप से करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया।हमें Google में खोजने के लिए यहां क्लिक करें अथवा purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |
ARP रामदुलार द्वारा कक्षा शिक्षण में बच्चों के साथ सहज एवं प्रभावी रूप से शिक्षण कार्य करने हेतु आवश्यक गतिविधियों एवं तकनीकियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों को गतिविधि आधारित सहज एवं सुगम तरीके से विद्या अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित करने के विषय में भी प्रकाश डाला गया |
इस अवसर पर नियामताबाद के विभिन्न स्कूलों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, विभिन्न विद्यालयों की नोडल शिक्षिकाएं, सुपरवाइजर मृदुला रघुवंशी, विभा सिंह एवं नोडल शिक्षिका नीलम तिवारी उपस्थित रही।