धानापुर थाना क्षेत्र के प्रसहटा गांव के सामने बृहस्पतिवार को प्रातः लगभग 9 बजे साथियों के साथ गंगा में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई ।
एनडीआरएफ की टीम ने लगभग चार घंटे बाद शव को गंगा से निकाला
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली | धानापुर थाना क्षेत्र के प्रसहटा गांव के सामने बृहस्पतिवार को प्रातः लगभग 9 बजे साथियों के साथ गंगा में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई । चार घंटे की खोजबीन के बाद एनडीआरएफ ने शव को बाहर निकाला । मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । युवक की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि प्रसहटा गांव निवासी निखिल 18 वर्ष पुत्र कमला यादव अपने मित्र वरुण , अमित और पवन के साथ गंगा में स्नान करने गया था । स्नान के दौरान वह कुछ दूर चल गया और डूबने लगा जिसे देख उसका साथी उसे बचाने के लिए पहुंचे लेकिन वह भी धारा में डूबने लगे । किसी तरह वह बच कर किनारे पर आए और दौड़ कर इसकी सूचना परिजनों सहित ग्रामीणों को दी ।
देखते ही देखते ग्रामीण इकट्ठा हो गए । सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई । लगभग चार घंटे के बाद निखिल के शव को बाहर निकाला गया । परिजनों के कहने पर पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए ।
निखिल इंटर का छात्र था । उसके पिता दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं , मां का रो रो कर बुरा हाल है। डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई । निखिल चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था । थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
दोस्तों के सामने डूब गया निखिल
पवन , अमित और वरुण को आभास भी नहीं था कि निखिल के साथ मौत भी चल रही है । चारों दोस्त हंसी ठिठोली के साथ गंगा में स्नान के लिए आगे बढ़ रहे थे । लेकिन अनहोनी का अंदेशा नहीं था।हालांकि नहाने के दौरान जब निखिल डूब रहा था तो साथी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ रहे थे । लेकिन मौत के क्रूर पंजे ने उनके कदम रोकने के लिए आगे बढ़ने नहीं दिया।जब पवन , अमित और वरुण डूबने लगे तो वापस लौट आए । उधर जिन्दगी की जंग हार चुका निखिल गंगा की गोंद में समा गया था ।
जब उसका शव चार घंटे बाद बाहर निकाला गया तो तीनों गमगीन हो गए । उन्हें आभास भी नहीं था कि जो दोस्त चार घंटे पहले साथ ने नहाने आया था अब दुनिया छोड़ दिया । निखिल के परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है । सुबह परिवार में खुशहाली थी घर में चूल्हा जलाने की तैयारी हो रही थी।लेकिन हादसे ने सबके हलक सुखा दिए । मौत की सूचना मां के कानों में पहुंची तो चीत्कार फुट पड़ा । मां और बहनों के करुण क्रंदन के सबकी आँखें नम कर दी । दोस्तों का साथी छूट गया तो मां , भाई और बहन का दुलारा चला गया ।