करण्डा थाना इलाके के धरम्मरपुर तिराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार की देर रात साढ़े 11 बजे मुठभेड़ हो गई।
हाइलाइट्स :-
संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश को पैर में लगी गोली, घायल
गोली से घायल बदमाश कमलेश के ऊपर विभिन्न थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज
दूसरा बदमाश रात के अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, तलाश जारी
करण्डा थाना इलाके के धरम्मरपुर तिराहा के पास हुई मुठभेड़
गाजीपुर / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : जिले के करण्डा थाना इलाके के धरम्मरपुर तिराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार की देर रात साढ़े 11 बजे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया। जबकि दूसरा बदमाश रात के अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस बात की पुष्टि सीओ सिटी सुधारकर पाण्डेय ने की है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि करण्डा थाना इलाके के धरम्मरपुर तिराहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पल्सर सवार दो संदिग्ध आता दिखे जिसे पुलिस के द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो बदमाश पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। जिससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की गोली से घायल बदमाश से पूछताछ में उसने अपना नाम कमलेश उर्फ छांगुर यादव पुत्र उमराव यादव निवासी बड़ागांव थाना सादात जनपद गाजीपुर बताया। पकड़े गए बदमाश कमलेश की तलाशी के दौरान 1 तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
साथ एक पल्सर गाड़ी को भी बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाश कमलेश के ऊपर जनपद समेत अन्य जिला में 18 आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं पुलिस द्वारा दूसरे साथी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही।