जेंडर जागरूकता एवं संवेदनशीलता उन्मुखीकरण का आयोजन

जेंडर जागरूकता एवं संवेदनशीलता उन्मुखीकरण का आयोजन

 नियामताबाद में प्रधानाध्यापक एवं कक्षा 1, 2, 3 के शिक्षकों के लिए जेंडर जागरूकता एवं संवेदनशीलता उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया, जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जेंडर जागरूकता एवं संवेदनशीलता उन्मुखीकरण का आयोजन


चंदौली :  बेसिक शिक्षा विभाग व लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (LLF) के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 25 मार्च 2025 तक ग्रीन पार्क होटल, नियामताबाद में प्रधानाध्यापक एवं कक्षा 1, 2, 3 के शिक्षकों के लिए जेंडर जागरूकता एवं संवेदनशीलता उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया, जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव एवं जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) अमिता श्रीवास्तव ने की। वहीं, LLF से Dr उद्दालक दत्ता बिमलेश, श्वेता, आयुषी, जितेंद्र तथा डीएससी नीरज कुमार पांडेय व अनील कुमार यादव (पी.ए.)  ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस उन्मुखीकरण का उद्देश्य कक्षा में समावेशी, संवेदनशील व प्रभावी सीखने का वातावरण तैयार करना था। इसमें शिक्षकों को जेंडर से जुड़ी अवधारणाओं की स्पष्ट समझ विकसित करने और बच्चों के लिए सुरक्षित व सहयोगी माहौल बनाने पर विशेष जोर दिया गया। यह पारंपरिक प्रशिक्षण से अलग, सामूहिक संवाद और जागरूकता बढ़ाने की एक महत्वपूर्ण पहल थी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |