श्रेया सिंह ने आईआईटी दिल्ली की ओर से आयोजित प्रतिष्ठापरक जेएएम परीक्षा 2025 में अखिल भारतीय स्तर पर 346वीं रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है।
सरगुजिया गांव निवासी श्रेया सिंह के पिता देवेंद्र प्रताप सिंह चकिया के कंपोजिट विद्यालय बियासड में शिक्षक
चन्दौली। इलिया क्षेत्र के सरगुजिया गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह की पुत्री श्रेया सिंह ने आईआईटी दिल्ली की ओर से आयोजित प्रतिष्ठापरक ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जेएएम) परीक्षा 2025 में अखिल भारतीय स्तर पर 346वीं रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। उनकी इस सफलता से परिजनों सहित क्षेत्रवासियों में काफी खुशी है। क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
सरगुजिया गांव निवासी श्रेया सिंह के पिता देवेंद्र प्रताप सिंह चकिया के कंपोजिट विद्यालय बियासड में शिक्षक हैं। साथ ही अटेवा के जिला अध्यक्ष भी हैं। साथ ही श्रेया की मां शीला कुमारी कंपोजिट विद्यालय उतरौत में सहायक अध्यापिका हैं। वहीं दादा जयनाथ सिंह यादव किसान हैं। श्रेया की आरंभिक शिक्षा गांव में ही हुई है। जिन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा विंध्य वैली पब्लिक स्कूल बबुरी से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। जबकि स्नातक विज्ञान वर्ग की परीक्षा इन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया है। स्नातकोत्तर के लिए
श्रेया सिंह ने देश की प्रतिष्ठा पर आईआईटी दिल्ली की ओर से आयोजित जेएएम परीक्षा में पूरे देश में 346 वीं रैंक हासिल कर सफलता पाई है। उनकी इस सफलता से परिजन सहित क्षेत्रवासियों में काफी खुशी है। श्रेया सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और परिजनों को दी है। बधाई देने वालों में दुर्गेश सिंह, रिंकू यादव, निठोहर सत्यार्थी, संजय सिंह, दिवाकर सिंह, जयप्रकाश भारती, विजय विश्वकर्मा, रविप्रकाश यादव, सत्येंद्र भारती, प्रशांत सिंह आदि शामिल रहे।