ईद और राम नवमी को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु Police Force ने कमालपुर कस्बा में भीतरी और बाहरी बाजार का फ्लैग मार्च किया गया |
![]() |
प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने भारी पुलिस बल के साथ कमालपुर कस्बा में किया फ्लैग मार्च |
दोनों समुदाय के लोगों से शांति पूर्ण ढंग से आगामी पर्व ईद, राम नवमी को मनाने की अपील की |
अशांति व किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी
अराजक तत्वों की सूचना पुलिस को तुरंत दें, नाम गोपनीय रखा जायेगा |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद के धीना थाना क्षेत्र में स्थापित कस्बा कमालपुर में प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव के नेतृत्व में आगामी पर्व ईद और राम नवमी को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु फ़ोर्स के साथ भीतरी और बाहरी बाजार का फ्लैग मार्च किया गया |
फ्लैग मार्च के समय मुस्लिम, हिन्दू भाइयों ने प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव को बताया कि यहां किसी प्रकार की अशांति नहीं होने दी जाएगी हम सभी एक दूसरे के साथ मिलकर आपसी सौहार्द से हर पर्व को मनाते हैं |शासन की गाइड लाइन को उच्चधिकारियों के दिशा निर्देश को प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने दोनों समुदाय के लोगों को अवगत कराया साथ ही यह भी कहा कि अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है |
![]() |
धीना प्रभारी निरीक्षक कमालपुर कस्बा में किया फ्लैग मार्च |
अगर किसी भी तरह की गलत अफवाह फैलाकर अशांति फैलाने का कार्य करने का प्रयास किया गया तो पुलिस उसके साथ सख़्ती के साथ पेश आएगी |कही कोई बात संज्ञान में आये तो मेरे सरकारी सी यू जी नंबर 9454403185 पर तुरंत बताएं सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा पुलिस निरंतर आपकी सुरक्षा सेवा में चौबीसो घंटे तत्पर है |
फ्लैग मार्च में कमालपुर चौकी इंचार्ज सतीश प्रकाश, उपनिरीक्षक अमरेश मिश्रा,बीर बहादुर सिँह, शेष नाथ राय, हंसराज यादव, राजेश सिँह, खेदूराम भारती, राजेंद्र यादव, कां छोटे लाल यादव, अमित वर्मा, आनंद कुमार सहित धीना थाने की काफ़ी संख्या में फ़ोर्स शामिल रही |