डीडीयू नगर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने खोया हुआ लैपटॉप व डॉक्यूमेंट को बरामद कर युवक को सुपुर्द किया |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली : डीडीयू नगर स्थानीय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए सुनील कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीडीयू पर गश्त/भ्रमण के दौरान पीएफ नं0 1/2 पूर्वी छोर हावड़ा इण्ड पर स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड के पास बनी यात्री बेंच पर एक पिड्डू बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ मिला।
जिसे उ0नि0 संदीप कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से खोलकर देखा किया गया तो पिड्डू बैग के अन्दर एक अदद लैपटाप डेल कम्पनी का व आधार कार्ड बरामद हुआ।
आधारकार्ड पर अंकित नाम व पता चन्द्रशेखर कुमार पुत्र वकील प्रसाद निवासी रेलवे क्वार्टर नं0 7/G, पुलिस कालोनी थाना कोतवाली मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र 30 वर्ष के आधार पर लैपटाप स्वामी को तलाश कर थाना हाजा बुलाकर लैपटाप स्टोरेज में उपलब्ध डाक्यूमेंट से मिलान कर चन्द्रशेखर कुमार उपरोक्त को वैध लैपटाप स्वामी पाये जाने पर लैपटाप स्वामी को डेल कंपनी का लैपटाप सुपुर्द किया गया। जिस पर लैपटाप स्वामी द्वारा थाना जीआरपी डीडीयू पुलिस की भूरि-भूरि प्रंशसा की गयी।