Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में सोमवार को सरकारी हैंडपंप में मोटर लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक मारपीट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
कौशाम्बी / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में सोमवार को सरकारी हैंडपंप में मोटर लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक मारपीट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर मौजूद हैं।
हैंडपंप में मोटर लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, युवक की मौत पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के महगांव निवासी रमेश ने अपने घर के पास लगे सरकारी हैंडपंप में हाइड्रोलिक मोटर लगा ली थी। उस गांव के निवासी अनिल ने भी उस इंजन के लिए पानी मांगा, जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में विवाद झगड़े में बदल गया।
उसी गांव में रहने वाले अनिल के दोस्त सैफी (35) ने भी अनिल के समर्थन में बात की। रमेश और उसके साथियों ने सैफी पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस मुख्य आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे हिरासत में ले रही है। एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह कौशाम्बी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के साथ दो-तीन थानों की पुलिस के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि मृतक सैफी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस घटना के मुख्य आरोपी रमेश से पूछताछ कर रही है तथा इस मामले में मामला दर्ज करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा क्षेत्र में शांति एवं व्यवस्था कायम रखी गई है।