स्कोर्पियों वाहन से बिहार भेजी जा रही अवैध शराब बरामद, सैयदराजा पुलिस की मेहनत रंग लाई

स्कोर्पियों वाहन से बिहार भेजी जा रही अवैध शराब बरामद, सैयदराजा पुलिस की मेहनत रंग लाई

सैयदराजा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 01 स्कोर्पियों वाहन से शराब की तस्करी करके बिहार ले जाया जा रहा है। 

स्कोर्पियों वाहन से  बिहार भेजी जा रही अवैध शराब बरामद, सैयदराजा पुलिस की मेहनत रंग लाई
  • स्कोर्पियों वाहन से बरामद शराब की कुल मात्रा  233.280 लीटर अंग्रेजी शराब व 108 लीटर बीयर 
  • बरामद शराब  के साथ 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 
  • बरामद अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2,00,000 लाख-/ रूपये
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

श्री मोहित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र के निर्देशन में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अवैध शराब के परिवहन/तस्करी व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम को दिनांक 28.04.2025 को समय करीब 18.15 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि 01 स्कोर्पियों वाहन से शराब की तस्करी करके बिहार ले जाया जा रहा है। 

 मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम बगही कुम्भापुर मेडिकल कालेज के सामनेओवरब्रीज के पास से चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो वाहन संख्या BR24P1752  से कुल 27 पेटी अंग्रेजी शराब आफिसर्स च्वाइस प्रत्येक पेटी में 48 पाउच, कुल 1296 प्रत्येक में 180 ML कुल 233.280 लीटर व 9 पेटी बियर किंग फिसर प्रत्येक पेटी में 24 केन कुल 216 केन प्रत्येक केन में 500 ML, कुल 108 लीटर के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 200000 लाख रुपये है। 

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 96/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – 
देवानन्द यादव पुत्र स्व0 सतेन्द्र यादव निवासी ग्राम बख्तियारपुर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार उम्र 25 वर्ष 

विवरण बरामदगी- 

  • 27 पेटी अंग्रेजी शराब आफिसर्स च्वाइस प्रत्येक पेटी में 48 पाउच, कुल 1296 प्रत्येक पाउच में 180 ML कुल 233.280 लीटर
  • 9 पेटी बियर किंग फिसर प्रत्येक पेटी में 24 केन कुल 216 केन, प्रत्येक केन में 500 ML, कुल 108 लीटर 
  • एक स्कार्पियो वाहन संख्या BR 24 P 1752  

बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रूपये है।

गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम में 

प्रभारी निरीक्षक - विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 
उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद सैयदराजा जनपद चन्दौली
उ0नि0 बब्बन सिंह चौहानथाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
का0 रतन कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
का0 राजू सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौलीशामिल रहे |


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .