थाना प्रभारी चन्दौली की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 01 मैजिक वाहन से 03 गौवंशों को बरामद किया गया तथा तस्करी में संलिप्त 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
- 01 मैजिक वाहन से 03 गौवंशों की तस्करी करने के दौरान की गई गिरफ्तारी/बरामदगी
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी मोहित गुप्ता के निर्देशन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा गौतस्करी को रोकने के लिए लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चन्दौली की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 01 मैजिक वाहन से 03 गौवंशों को बरामद किया गया तथा तस्करी में संलिप्त 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 22.04.2025 को थाना चन्दौली के उ0नि0 राजेन्द्र यादव व उ0नि0 रावेन्द्र सिंह को सूत्रों से सूचना मिली कि एक टाटा मैजिक वाहन में गोवंश लादकर नसीरपुर से कोडरिया के रास्ते सकलडीहा रोड होते हुये बिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कोडरिया रोड पर घेराबंदी कर चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक मैजिक गाड़ी बिछिया से कोडरिया की तरफ आते हुये दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोकने का इशारा किया गया जिसपर चालक वाहन खड़ा कर खेतो में भागने लगा। पुलिस टीम के उ0नि0 रावेन्द्र सिंह व का० दिलिप कुमार द्वारा भाग रहे व्यक्ति को दौडाकर पकड़ लिया गया तथा शेष पुलिस टीम द्वारा गाडी के केबिन में बैठे 02 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। बरामद मैजिक वाहन UP65CT9535 की तलाशी के दौरान क्रुरता पूर्व बांधी गयी 03 गायों को मुक्त कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान क्रमशः-
- 1.सुनील प्रजापति पुत्र गुल्लू प्रजापति नि० जेवरी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष
- 2.आनन्द यादव पुत्र केशी यादव नि० जेवरी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष
- 3.चालक सूरज प्रजापति पुत्र स्व० बहादुर प्रजापति नि० जेवरी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष के रूप में हुयी।
अभियुक्तों की तलाशी के दौरान 3 मोबाईल फोन बरामद हुआ।अभियुक्तों को समय करीब 21.40 बजे अन्तर्गत धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अघि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ विवरणः-
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गायों को कम संख्या में किसी प्रकार बार्डर पार कराने का प्रयास करते है और बिहार में ले जाकर बेच देते है जहां से इन्हे ट्रक व कन्टेनरो में भरकर पश्चिम बंगाल पण्डुआ भेजा जाता है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 87/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अघि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना व जिला चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्त
1.सुनील प्रजापति पुत्र गुल्लू प्रजापति नि0 जेवरी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 32
2.आनन्द यादव पुत्र केशी यादव नि0 जेवरी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष
3.सूरज प्रजापति पुत्र स्व0 बहादुर प्रजापति नि0 जेवरी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष
बरामदगी-
1. 01 टाटा मैजिक वाहन सं0 UP65CT9535
2. 03 राशि गोवंश (03 राशि गाय)
गिरफ्तारी टीम में
1.राजेश कुमार सिंह प्र0नि0 चन्दौली ।
2.उ0नि0 राजेन्द्र यादव थाना व जिला चन्दौली ।
3.उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिह थाना व जिला चन्दौली ।
4.हे0का0 सन्तोष सिंह थाना व जिला चन्दौली ।
5.का0 दिलीप कुमार थाना व जिला चन्दौली ।
6.हो0गा0 महेन्द्र प्रकाशशामिल रहे |