धीना पुलिस ने 10,000/- का इनामिया गैगेस्टर एक्ट में वाछिंत 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना के मु0अ0सं0 39/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 के वांछित अभियुक्त विक्की पुत्र स्व0 हमीदा निवासी ग्राम चिलबिली जनपद चन्दौली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 10000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के जीजा रमेश कुमार पुत्र जगरदेव निवासी ग्राम सिलौटा के घर ग्राम सिलौटा पहुंचकर एक बारगी दबिश देकर दिनांक 12.04.2025 को समय करीब 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त –
विक्की पुत्र स्व0 हमीदा निवासी ग्राम चिलबिली थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 26 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 39/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवा) अधि01986 थाना धीना जनपद चन्दौली ।
2.मु0अ0सं0 064/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना कन्दवा जनपद चन्दौली ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
ग्राम सिलौटा अभियुक्त के जीजा रमेश कुमार के घर सें
दिनांक 12.04.2025 समय 08.30 बजे
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 हंसनाथ यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
3.का0 अनुराग सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
4.का0 अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली शामिल रहे |