सुनीता श्रीवास्तव, मा० सदस्या राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पी०डब्लू०डी० गेस्ट हाउस में हुआ।
मौके पर एक सुलह समझौता से निस्तारित, शेष 19 प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही का निर्देश
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 16.04.2025 को श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, मा० सदस्या राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पी०डब्लू०डी० गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ। माननीय आयोग के समक्ष घरेलू हिंसा, पति पत्नी में मारपीट से सम्बन्धित कुल 20 प्रकरण वादकारी सहित प्रस्तुत हुए, जिसमें माननीय आयोग द्वारा एक प्रकरण जो कि श्रीमती लक्ष्मी पत्नी आलोक उपाध्याय से सम्बन्धित था, को मौके पर ही सुलह समझौता कराते हुए निस्तारित किया गया तथा शेष 19 प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारण किये जाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।
महिलाओं के प्रकरण जो घरेलू हिंसा से संबंधित है तथा वाद माननीय न्यायालय में लम्बित है, के पीड़िताओं के बच्चों को स्पॉन्शरशिप योजना से आच्छादित किये जाने के साथ-साथ समाज कल्याण तथा कौशल विकास विभाग से उक्त महिलाओं को प्रशिक्षण तथा आवश्यक सामाग्री प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, नामित उप-जिलाधिकारी विराग पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं विभिन्न विभागो के अधिकारीगण के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा महिला कल्याण विभाग एवं वन स्टाप सेन्टर के कार्मिक उपस्थित थें। जनसुनवाई के समापन में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारीगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।