जनपद में प्रस्तावित 2009 बैच आईएफएस अधिकारीगण का भ्रमण,निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न

जनपद में प्रस्तावित 2009 बैच आईएफएस अधिकारीगण का भ्रमण,निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न

आकांक्षी जनपद सेंट्रल में कुल 112 जनपद चिन्हित किए गए, जिसमें चंदौली जनपद 29 वें तथा स्टेट में कुल 8 जनपदों में तीसरे स्थान पर तथा मुख्यमंत्री डैश बोर्ड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद चौथा स्थान प्राप्त कर चुका हैं।

जनपद में प्रस्तावित 2009 बैच आई एफ एस अधिकारीगण का भ्रमण,निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा आई एफ एस अधिकारीगण के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आई०एफ०एस अधिकारीगण को अवगत कराया कि जनपद को आकांक्षी जनपद के श्रेणी में आने के बाद भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा आकांक्षी जनपदों को सामान्य जनपदों की श्रेणी में लाने हेतु नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर्स पर नीति आयोग के अनटाइड फंड से कार्य कराए जा रहा है।उसी क्रम में जनपद चन्दौली में स्वास्थ्य और शिक्षा,कृषि व पशुपाल तथा कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने बताया कि नीति आयोग द्वारा प्राप्त फण्ड से जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर इलाज,जांच हेतु मशीनें लगाई गई,मरीजों के सुविधा हेतु अन्य व्यवस्थाएं नीति आयोग के माध्यम से कराई गई है।जिसके वजह से जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत अच्छी चल रही है।

 बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि नीति आयोग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की उच्च शिक्षा को स्वच्छ वातावरण के साथ देने हेतु बच्चों को समय से किताबें,ड्रेस उपलब्ध कराते हुए मिशन कायाकल्प के तहत बाउंड्रीवल,स्मार्ट क्लास सहित अन्य सुविधाएं बच्चों को दी जा रही है। 

जनपद में प्रस्तावित 2009 बैच आई एफ एस अधिकारीगण का भ्रमण,निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य,शिक्षा के साथ उनके मनोरंजन की सुविधा दी जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास द्वारा लोगो कृषि तथा पशुपालन के क्षेत्र में लाभार्थियों की मदद की जाती है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी अधिकारी मेहनत व टीम भावना से कार्य कर रहे है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आकांक्षी जनपद सेंट्रल में कुल 112 जनपद चिन्हित किए गए जिसमें चंदौली जनपद 29वे तथा स्टेट में कुल 8 जनपदों में तीसरे स्थान पर तथा मुख्यमंत्री डैश बोर्ड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद चौथा स्थान प्राप्त कर चुका हैं।जिसपर सभी आई एफ एस अधिकारीगण ने तालियों से स्वागत करते हुए आगे और और बेहतर प्रदर्शन की बधाई दी। 

बैठक के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, डी आर डी ए बृजभान सिंह,डी डी ओ, सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के उपरांत सभी आई०एफ०एस अधिकारीगण ने नीति आयोग द्वारा कराए गए कार्यों का सदर ब्लॉक के ग्राम नरसिंहपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान विद्यालय छात्र छात्राओं से बात-चित कर सवाल पूछे गए जिसपर छात्रों द्वारा संतोषजनक उत्तर प्राप्त होने पर अधिकारीगण ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुवे कहा कि आप सभी लोग अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार एवं जनपद का गौरव बढ़ाए।अधिकारीगण द्वारा बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गयी। 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर० जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ,अर्थ एवं संख्या अधिकारी नागेन्द्र यादव,उपयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .